Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जासूसी सेटेलाइट को लॉन्च करने के लिए North Korea ने कस ली कमर; औपचारिक सूचना की जारी

    उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया की चेतावनियों को दरकिनार करते हुए और संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों की अवहेलना करते हुए बुधवार को सेटेलाइट लॉंच की औपचारिक सूचना जारी की है। दक्षिण कोरिया के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी कांग होपिल ने कहा कि अगर उत्तर कोरिया ऐसा करता है तो सियोल अंतर-कोरियाई शांति समझौता निलंबित कर सकता है और सीमावर्ती इलाकों में फिर से हवाई निगरानी शुरू कर सकता है।

    By AgencyEdited By: Piyush KumarUpdated: Tue, 21 Nov 2023 06:13 AM (IST)
    Hero Image
    उत्तर कोरिया ने जासूसी सैटेलाइट लॉंच करने की आधिकारिक घोषणा की।(फोटो सोर्स: जागरण)

    एपी, सियोल। North Korea दक्षिण कोरिया की सेना ने उत्तर कोरिया को जासूसी सैटेलाइट लॉन्च (North Korea Spy Satellite Launch) योजना पर आगे नहीं बढ़ने की चेतावनी दी है। दक्षिण कोरिया के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी कांग होपिल ने कहा कि अगर उत्तर कोरिया ऐसा करता है तो सियोल अंतर-कोरियाई शांति समझौता निलंबित कर सकता है और लॉन्च के जवाब में सीमावर्ती इलाकों में फिर से हवाई निगरानी शुरू कर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर कोरिया ने सैटेलाइट लॉन्च की आधिकारिक सूचना की जारी

    वहीं, उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया की चेतावनियों को दरकिनार करते हुए और संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों की अवहेलना करते हुए बुधवार को सेटेलाइट लॉन्च की औपचारिक सूचना जारी की है।

    उत्तर कोरिया की गतिविधियों पर नजर रख रहा अमेरिका

    उत्तर कोरिया सैटेलाइट लांच करने में संभवत: इसलिए देरी कर रहा है क्योंकि उसे रूसी तकनीकी सहायता मिल रही है और वह आने वाले दिनों में लॉन्च कर सकता है। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री शिन वानसिक ने कहा कि दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी अधिकारी उत्तर कोरिया की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं।

    बता दें कि उत्तर कोरिया जासूसी सेटेलाइट लाॉन्च करने के दो प्रयासों में पहले विफल हो चुका है और अब तीसरे प्रयास में जुटा हुआ है।

    यह भी पढ़ें: उत्तर कोरिया ने मिसाइल के लिए ठोस ईंधन आधारित इंजन का किया परीक्षण, पढ़ें इसकी खासियत