Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    North Korea: उत्तर कोरिया ने एक हफ्ते में तीसरी बार दागी कई अज्ञात क्रूज मिसाइलें, दक्षिण कोरिया ने किया दावा

    दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा कि उत्तर कोरिया ने मंगलवार को अपने पश्चिमी तट के पास समुद्र में कई अज्ञात क्रूज मिसाइलें दागीं। बता दें कि यह तीसरी बार है जब प्योंगयांग ने एक सप्ताह से भी कम समय में क्रूज मिसाइलों का परीक्षण किया है। यह प्रक्षेपण रविवार को प्योंगयांग द्वारा इसके पूर्वी तट पर दागी गई क्रूज मिसाइलों की एक और बमबारी के बाद किया गया है।

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash Updated: Tue, 30 Jan 2024 08:16 AM (IST)
    Hero Image
    एक हफ्ते में तीसरी बार दागीं कई अज्ञात क्रूज मिसाइलें (Image: AFP)

    रॉयटर्स, सियोल। उत्तर कोरिया ने मंगलवार को अपने पश्चिमी तट के पास समुद्र में कई अज्ञात क्रूज मिसाइलें दागीं। दक्षिण कोरिया की सेना ने इस बात की पुष्टि की है।

    बता दें कि एक सप्ताह से भी कम समय में प्योंगयांग ने तीसरी बार क्रूज मिसाइलों का परीक्षण किया है। ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने एक बयान में कहा कि उत्तर कोरिया द्वारा मिसाइलें सुबह करीब 7 बजे लॉन्च की गईं। इस टेस्टिंग के बाद दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी खुफिया अधिकारी स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरियाई प्रायद्वीप पर बढ़ रहा तनाव

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, यह लॉन्च कोरियाई प्रायद्वीप पर बढ़ते तनाव और रविवार को प्योंगयांग द्वारा इसके पूर्वी तट पर दागी गई क्रूज मिसाइलों की एक और बमबारी के बाद हुआ है। उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया केसीएनए ने पिछले हफ्ते खबर दी थी कि देश ने एक नई रणनीतिक क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया है।

    तानाशाह किम की निगरानी में हुआ परीक्षण

    उत्तर कोरियाई राज्य मीडिया केसीएनए ने सोमवार को बताया कि रविवार का प्रक्षेपण नई पनडुब्बी-प्रक्षेपित क्रूज मिसाइलों (SLCM) का परीक्षण था जिसे 'पुलहवासल-3-31' कहा गया है। तानाशाह नेता किम जोंग उन ने परीक्षण की निगरानी की। केसीएनए ने कहा कि पिछले हफ्ते की मिसाइलें भी पुलह्वासल-3-31 थीं। 

    दक्षिण कोरिया के जेसीएस ने पिछले सप्ताह कहा था कि उनका मानना है कि 'पुलहवासल-3-31' की फायरिंग मौजूदा मिसाइलों की क्षमताओं के अपग्रेड का परीक्षण करने के लिए थी।

    यह भी पढ़ें;  North Korea: उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग ने 'टारगेट क्षेत्रों' के नई स्पाई सैटेलाइट तस्वीरों का किया निरीक्षण- केसीएनए

    यह भी पढ़ें: जासूसी सेटेलाइट को लॉन्च करने के लिए North Korea ने कस ली कमर; औपचारिक सूचना की जारी