Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोम से उत्तर कोरिया के राजदूत लापता, दो माह से नहीं है कोई सुराग

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Fri, 04 Jan 2019 04:34 PM (IST)

    रोम में उत्तर कोरिया के राजदूत जो सोंग गिल के लापता होने से हर कोई सकते हैं। हालांकि इटली ने इस बारे में जानकारी होने से इन्‍कार किया है। इसको लेकर इटली के अधिकारी दुविधा में हैं कि क्या करें।

    रोम से उत्तर कोरिया के राजदूत लापता, दो माह से नहीं है कोई सुराग

    रोम। रोम में उत्तर कोरिया के राजदूत जो सोंग गिल के लापता होने से हर कोई सकते हैं। हालांकि इटली ने इस बारे में जानकारी होने से इन्‍कार किया है। इसको लेकर इटली के अधिकारी दुविधा में हैं कि क्या करें। दक्षिण कोरिया के एक सांसद किम मिन की ने कहा है कि उत्तर कोरियाई राजदूत रोम में ही कहीं छिपे हैं। आपको बता दें कि कार्यवाहक राजदूत जो सोंग गिल का कार्यकाल नवंबर 2017 में ही खत्म हो गया था, लेकिन इसकी ही शुरुआत में वह वहां से अचानक गायब हो गए। बताया ये भी जा रहा है कि उनके साथ उनकी पत्नी भी तभी से गायब हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जो की लापता को लेकर कई तरह की खबरें आ रही है। कुछ खबरों में यहां तक कहा गया है उन्‍होंने अपने परिवार के लिए यूरोप के किसी देश में शरण मांगी है। दक्षिण कोरिया की मीडिया में आई कुछ खबरों में गुमनाम राजयनिक के सूत्रों का हवाला दिया गया है। दक्षिण कोरिया के अखबार जूंगअंग इल्बो के मुताबिक, राजदूत जो ने उत्तर कोरिया वापस आने का आदेश मिलने के बाद दिसंबर 2018 में शरण का आवेदन दिया था। यदि यह बात सच होती है तो वह 2016 के बाद से ऐसा करने वाले उत्तर कोरिया के दूसरे राजदूत होंगे  इससे पहले ब्रिटेन में उत्तर कोरिया के राजदूत थाए योंग हो ने दक्षिण कोरिया में शरण मांगी थी।

    न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स के मुताबिक इटली के अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि न तो उन्‍हें जो के बारे में कोई जानकारी है और न ही उन्‍होंने जो को शरण ही दी है। इटली की तरफ से यह भी कहा गया है कि सामान्य प्रक्रिया के तहत उत्तर कोरिया से जल्द ही नए राजदूत को रोम भेज दिया जाएगा। जो अक्टूबर 2017 से रोम में उत्तर कोरिया के राजदूत थे। उनसे पहले वहां कार्यरत राजदूत को उत्तर कोरिया के छठे परमाणु परीक्षण के बाद इटली ने अपने यहां से निकाल दिया था।