Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'किसी को भी इजरायल जाने की इजाजत नहीं', बांग्लादेश का बड़ा फैसला; यात्रा पर लगाया बैन

    Updated: Sun, 13 Apr 2025 11:09 PM (IST)

    गाजा पट्टी पर इजरायली कार्रवाई को लेकर बांग्लादेश के लोगों में नाराजगी है। बांग्लादेश के लोगों ने ढाका में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की तस्वीरों को पीटा। इस बीच बांग्लादेश की यूनुस सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया। बांग्लादेश ने अपने नागरिकों को यहूदी राज्य की यात्रा करने से रोकने के लिए पासपोर्ट पर इजरायल को छोड़कर शिलालेख फिर से शुरू किया है।

    Hero Image
    बांग्लादेश नागरिकों को इजरायल की यात्रा करने से मना किया। (फोटो- रॉयटर्स)

    पीटीआई, ढाका। गाजा पट्टी पर इजरायली हमलों को लेकर बांग्लादेश के नागरिकों में रोष है। इस बीच इजरायली हमलों के खिलाफ बढ़ते जनाक्रोश को देखते हुए बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है।

    दरअसल, बांग्लादेश ने अपने नागरिकों को यहूदी राज्य की यात्रा करने से रोकने के लिए पासपोर्ट पर इजरायल को छोड़कर शिलालेख फिर से शुरू किया है। बांग्लादेश के गृह मंत्रालय ने पासपोर्ट और आव्रजन विभाग को निर्देश जारी कर विदेश जाने वाले नागरिकों के आधिकारिक यात्रा परमिट में यह पासपोर्ट इजरायल को छोड़कर दुनिया के सभी देशों के लिए वैध है वाक्य को फिर से शामिल करने को कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेख हसीना की सरकार किया था बदलाव

    जानकारी दें कि अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग सरकार के दौरान 2021 में बांग्लादेश के पासपोर्ट पर 'इजरायल को छोड़कर सभी देशों' वाक्यांश को हटा दिया गया था। उस दौरान अधिकारियों ने कहा था कि दस्तावेज के अंतर्राष्ट्रीय मानकों को बनाए रखने के लिए इसे पासपोर्ट से हटा दिया गया था।

    ढाका में लोगों ने इजरायली कार्रवाई की निंदा की

    बांग्लादेश के गृह मंत्रालय सुरक्षा सेवा प्रभाग की उप सचिव नीलिमा अफरोज ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि हमने 7 अप्रैल को पत्र (निर्देश) जारी किया था। हालांकि, यह खुलासा उस दिन हुआ जब हजारों प्रदर्शनकारियों ने गाजा पट्टी में इजरायली कार्रवाई की निंदा करने के लिए राजधानी में रैली निकाली, जिसमें सैकड़ों फिलिस्तीनी झंडे लिए हुए थे और फ्री, फ्री फिलिस्तीन जैसे नारे लगाए।

    विरोध प्रदर्शन में पूर्व पीएम भी हुईं शामिल

    मुख्य विरोध प्रदर्शन ढाका विश्वविद्यालय के पास मध्य ढाका के सुहरावर्दी उद्यान में आयोजित किया गया था और उनमें से कई ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की तस्वीरों को पीटा और उन पर इजरायल का समर्थन करने का आरोप लगाया। पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी और दक्षिणपंथी इस्लामी समूहों और पार्टियों ने रैली के साथ एकजुटता व्यक्त की।

    यह भी पढ़ें: Bangladesh News: शेख हसीना और उनकी बहन पर एक्शन, गिरफ्तारी वारंट जारी

    यह भी पढ़ें: इजरायल के 1000 सैनिकों पर गिरेगी गाज, सख्त एक्शन लेने जा रहे नेतन्याहू; जानिए क्या है मामला