Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाइजीरिया में दर्दनाक हादसा: स्पोर्ट्स फेस्टिवल से लौटते वक्त 22 खिलाड़ियों की मौत

    By Agency Edited By: Chandan Kumar
    Updated: Sun, 01 Jun 2025 11:32 PM (IST)

    उत्तरी नाइजीरिया के कनो राज्य में एक बस के पुल से गिरने से 22 खिलाड़ियों की मौत हो गई। ये खिलाड़ी नाइजीरियन नेशनल स्पोर्ट्स फेस्टिवल से लौट रहे थे। कनो के गवर्नर अब्बा कबीर यूसिफ ने घटना पर दुख जताया। हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। मृतकों के परिवारों को मुआवजा दिया जाएगा। नाइजीरिया में सड़क हादसे आम हैं।

    Hero Image
    बस का ड्राइवर शायद गाड़ी पर काबू नहीं रख सका। (फोटो सोर्स- X)

    एपी, अबूजा। उत्तरी नाइजीरिया के कनो राज्य में एक बस के पुल से नीचे गिरने की वजह से 22 खिलाड़ियों की जान चली गई।

    ये खिलाड़ी दक्षिणी राज्य ओगुन में हुए नाइजीरियन नेशनल स्पोर्ट्स फेस्टिवल से वापस लौट रहे थे। हादसे में कई और यात्री भी जख्मी हो गए। कनो के गवर्नर अब्बा कबीर यूसिफ ने बताया कि ये दुखद घटना शनिवार को हुआ। हादसे की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गवर्नर के मुताबिक, बस का ड्राइवर शायद गाड़ी पर काबू नहीं रख सका, जिसके बाद 30 से ज़्यादा यात्रियों को ले जा रही बस कनो-ज़ारिया एक्सप्रेसवे पर चिरोमावा पुल से नीचे जा गिरी। हादसे में बचे लोगों के नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

    गम में डुबा पूरा देश

    ये खिलाड़ी अपने कोच और स्पोर्ट्स ऑफिशियल्स के साथ कनो का नाम रोशन करने के लिए स्पोर्ट्स फेस्टिवल में गए थे। ये फेस्टिवल हर दो साल बाद होता है, जिसमें नाइजीरिया के 35 राज्यों के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। इस हादसे ने पूरे राज्य को गम में डुबो दिया।

    गवर्नर यूसिफ ने सोमवार को कनो में शोक का दिन घोषित किया है। कनो के डिप्टी गवर्नर अमीनु ग्वारज़ो ने ऐलान किया कि मरने वालों के परिवारों को 10 लाख नाइरा (लगभग 630 अमेरिकी डॉलर) और खाने-पीने का सामान दिया जाएगा।

    नाइजीरिया में सड़क हादसों का सिलसिला

    नाइजीरिया में सड़क हादसे आम बात हैं। खराब सड़कों और ट्रैफिक नियमों की सख्ती न होने की वजह से आए दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं। इसी साल मार्च में राजधानी अबुजा के पास एक ट्रेलर की टक्कर से छह लोगों की मौत हो गई थी, जब ट्रेलर ने खड़ी गाड़ियों से टकराकर आग पकड़ ली थी।

    यह भी पढ़ें: नेपाल में राजशाही की मांग तेज, प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री आवास का सुरक्षा घेरा तोड़ा; पूर्व गृह मंत्री गिरफ्तार