Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nicaragua Road Accident: निकारागुआ की राजधानी में दर्दनाक हादसा, यात्रियों से भरी बस पलटी; 16 की मौत

    By Agency Edited By: Mohd Faisal
    Updated: Sun, 24 Dec 2023 04:08 AM (IST)

    सेंट्रल अमेरिकी देश निकारागुआ की राजधानी मनागुआ में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। मनागुआ में एक पुल पर यात्रियों से भरी बस पलटने से 16 लोगों की मौत हो गई। उपराष्ट्रपति रोसारियो मुरिलो ने शनिवार को बताया कि निकारागुआ की राजधानी मनागुआ के उत्तर में यह हादसा हुआ है। यहां यात्रियों से भरी एक बस पुल पर हादसे का शिकार हो गई।

    Hero Image
    Nicaragua Road Accident: निकारागुआ की राजधानी में दर्दनाक हादसा, यात्रियों से भरी बस पलटी; 16 की मौत (फाइल फोटो)

    एएफपी, मनागुआ। सेंट्रल अमेरिकी देश निकारागुआ की राजधानी मनागुआ में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। मनागुआ में एक पुल पर यात्रियों से भरी बस पलटने से 16 लोगों की मौत हो गई।

    बस में सवार 16 लोगों की मौत

    समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, उपराष्ट्रपति रोसारियो मुरिलो ने शनिवार को बताया कि निकारागुआ की राजधानी मनागुआ के उत्तर में यह हादसा हुआ है। यहां यात्रियों से भरी एक बस पुल पर हादसे का शिकार हो गई, जिसमें कई बच्चों सहित कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस में 70 से अधिक लोग थे सवार

    उपराष्ट्रपति रोसारियो मुरिलो ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बस में सवार 25 से अधिक लोग घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि हादसे के समय बस में लगभग 70 लोग सवार थे।

    यह भी पढ़ें- तुर्किये सेना ने प्रतिबंधित संगठन कुर्दिस्तान पर की एयर स्ट्राइक, इराक और सीरिया में मौजूद 29 ठिकानें तबाह

    9 मृतकों की हुई पहचान

    राष्ट्रपति डैनियल ओर्टेगा की पत्नी मुरिलो ने कहा कि दुर्घटना रैंचो ग्रांडे में हुई है। बस चालक ने एक पुल पर नियंत्रण खो दिया और यात्रियों से भरी बस पलट गई। उन्होंने कहा कि अब तक नौ मृतकों की पहचान हो चुकी है।

    यह भी पढ़ें- हूती विद्रोहियों की मदद का लगा आरोप तो भड़का ईरान, व्हाइट हाउस के दावे पर दी तीखी प्रतिक्रिया