Nepal Protest: 19 Gen-Z की मौत पर नेपाल के पूर्व विदेश मंत्री का ओली सरकार पर निशाना, बोले- अगर ठीक काम होता तो...
नेपाल में 26 सोशल मीडिया ऐप्स पर बैन के विरोध में हिंसक प्रदर्शन हुआ जिसमें 19 लोगों की मौत हो गई। सरकार को स्थिति काबू करने के लिए सेना को सड़क पर उतारना पड़ा। पूर्व मंत्री एनपी सऊद ने कहा कि सरकार स्थिति से ठीक से नहीं निपटी। युवाओं का कहना है कि वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को बंद करने और भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध कर रहे हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नेपाल में 26 सोशल मीडिया ऐप्स पर बैन के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शन में अब तक 19 लोगों की मौत हो गई है। हालात को काबू करने के लिए सेना को सड़क पर उतार दिया गया है। नेपाल के गृहमंत्री रमेश लेखक ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा दे दिया है।
19 प्रदर्शनकारियों की मौत पर नेपाल के पूर्व मंत्री एनपी सऊद ने कहा कि आज का विरोध प्रदर्शन इसलिए हुआ क्योंकि सरकार ने स्थिति से ठीक से नहीं निपटा। उन्होंने कहा कि नेपाल में युवा बेरोजगारी से जूझ रहे हैं, जो बड़े पैमाने पर हो रहे विरोध प्रदर्शनों की जड़ में है। जिसमें 19 लोगों की मौत हो चुकी है।
कानूनी समाधान की जरूरत है- एनपी सऊद
एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में नेपाल के पूर्व विदेश मंत्री एनपी सऊद ने कहा कि अब जरूरत एक कानूनी समाधान की है। युवाओं का कहना है कि वे कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को बंद करने और संस्थागत भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, "अपंजीकृत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के बंद होने से कई लोगों की शिक्षा और रोजगार पर असर पड़ा है। इससे कई लोग प्रभावित हुए हैं और लोग बहुत नाराज हैं।"
सरकार लोगों के प्रति सहनशील नहीं- एनपी सऊद
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार लोगों के प्रति सहनशील नहीं रही है। अगर सरकार ठीक से काम करती, तो यह स्थिति नहीं होती, स्थिति जटिल होती जा रही है। लोगों ने सरकार से सोशल मीडिया ऐप्स पर बैन हटाने की अपील की है।
सोशल मीडिया ऐप्स पर बैन के बाद नेपाल में तनाव
बता दें कि नेपाल सरकार द्वारा फेसबुक, यूट्यूब और एक्स सहित 26 सोशल मीडिया ऐप्स पर बैन लगाने के बाद आज हजारों युवा प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए। पुलिस द्वारा रबर की गोलियां, आंसू गैस और पानी की बौछारें दागे जाने के बाद कम से कम 19 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई।
प्रदर्शनकारियों ने लगाए 'सोशल मीडिया नहीं, भ्रष्टाचार बंद करो' के नारे
नेपाल संसद के बाहर की तस्वीरों में हजारों लोग कंटीली तारों को तोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिससे दंगा पुलिस को पीछे हटना पड़ा। राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए, भीड़ ने "सोशल मीडिया पर प्रतिबंध बंद करो, सोशल मीडिया नहीं, भ्रष्टाचार बंद करो" के नारे लगाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।