Nepal Protest: Gen-Z आंदोलन में अब तक 19 लोगों की मौत, नेपाल के गृहमंत्री ने दिया इस्तीफा
Nepal Social Media Ban नेपाल में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के बाद Gen-Z का आंदोलन हिंसक हो गया है जिसमें अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है। हिमालयन टाइम्स के अनुसार मृतकों में 16 काठमांडू और 2 इटाहारी के हैं। प्रदर्शनों में 200 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं जिनमें प्रदर्शनकारी सुरक्षाकर्मी और पत्रकार शामिल हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नेपाल में सोशल मीडिया बैन के बाद भड़के Gen-Z आंदोलन (Gen-Z Protest) में मौत का आंकड़ा बढ़कर 19 हो गया है। हिमालयन टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मरने वालों में 16 काठमांडू और दो इटाहारी के थे। वहीं प्रदर्शन में 200 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। घायलों में प्रदर्शनकारी, सुरक्षाकर्मी और पत्रकार शामिल हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेपाल में इस वक्त राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। प्रधानमंत्री आवास पर आपातकालीन कैबिनेट मीटिंग बुलाई गई है और इसमें नेपाल के गृहमंत्री रमेश लेखक ने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की घोषणा की है। उधर छात्र सड़कों से हटने को तैयार नहीं हैं।
नेपाल में सेना को उतारा गया
दरअसल नेपाल में सरकार द्वारा सोशल मीडिया कंपनियों के एक हफ्ते के भीतर नियमों के तहत रजिस्टर करने का अल्टीमेटम दिया था। डेडलाइन पूरी होने के बाद भी मेटा, गूगल समेत दर्जनभर प्लेटफॉर्म्स ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया था। इसके बाद ओली सरकार ने कार्रवाई करते हुए इन प्लेटफॉर्म्स को बैन करने का फैसला किया था।
सरकार के इसी फैसले के विरोध में नेपाल के युवा सड़कों पर उतर आए। पहले सुरक्षाबलों ने लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले और रबर बुलेट से भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन स्थिति बिगड़ने के बाद सेना को उतारना पड़ा। नेपाल के कई शहरों में कर्फ्यू (Nepal Curfew) लगा दिया गया है। वहीं घायल हुए लोगों के लिए मुफ्त इलाज की घोषणा की गई है।
भारत से सटी नेपाल की सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। नेपाल में सभी परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सुरक्षाबल उन पर गोलियां चला रहे हैं। वहीं ट्रॉमा सेंटर और सिविल अस्पतालों में भी झड़प की खबरें हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया बैन से सुलगा नेपाल... 7 दिन की डेडलाइन के बाद भड़के Gen-Z आंदोलन की Inside Story
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।