Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nepal Plane Crash: एक ही झटके में खत्म हो गया पूरा परिवार; हादसे में एयरलाइन के कर्मचारी, पत्नी और बेटे की मौत

    Nepal Plane Crash नेपाल की राजधानी काठमांडू में बुधवार को हुए विमान हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद शौर्य एयरलाइन के विमान में आग लग गई । दुर्घटना के समय विमान में कुल 19 लोग सवार थे।

    By Agency Edited By: Sonu Gupta Updated: Wed, 24 Jul 2024 06:19 PM (IST)
    Hero Image
    विमान हादसे का शिकार हुआ कर्मचारी का पूरा परिवार। फोटो- myrepublica।

    पीटीआई, काठमांडू। Kathmandu Plane Crash: नेपाल की राजधानी काठमांडू में बुधवार को विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में एक बच्चे सहित एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित कुल 18 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ, जब त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Tribhuvan International Airport) से उड़ान भरने के तुरंत बाद शौर्य एयरलाइन (Saurya Airline) के विमान में आग लग गई। दुर्घटना के समय विमान में कुल 19 लोग सवार थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे का शिकार हुआ कर्मचारी का परिवार

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इस हादसे में एयरलाइन के एक टेक्निशन मनु राज शर्मा, उनकी पत्नी प्रिजा खातीवाड़ा उनके चार साल के बेटेआदि राज शर्मा की दुर्घटना में मौत हो गई। प्रिजा ऊर्जा, जल संसाधन और सिंचाई मंत्रालय में सहायक कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में काम करती थीं।

    विमान में सवार थे 19 लोग

    वहीं, इस हादसे के बाद अधिकारियों ने बताया कि पोखरा जाने वाले विमान में एयरलाइन के दो चालक दल के सदस्यों और तकनीकी कर्मचारियों सहित कुल 19 लोग सवार थे। यह विमान सुबह करीब 11 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ। सौर्य एयरलाइंस ने बताया कि हादसे

    केपी शर्मा ओली ने क्या कहा?

    इस हादसे पर नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि इस घटना में हुई लोगों की दुखद मौत से दुखी हैं। पीएम ने बताया कि नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। उन्होंने दुख की इस घड़ी में सभी से धैर्य रखने का आग्रह किया।

    यह भी पढ़ेंः अचानक हवा में पलटा विमान, जमीन पर गिरते ही हुआ राख; देखें नेपाल प्लेन क्रैश के आखिरी कुछ सेकंड का VIDEO

    Nepal Plane Crash: पिछले साल 68 लोगों की मौत... दुखद है नेपाल में हवाई दुर्घटनाओं का इतिहास; 1992 का विमान हादसा था सबसे भयावह