नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) ने कराया रजिस्ट्रेशन, चुनाव चिन्ह के रूप में मिला लाल गुलाब
नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के एक गुट ने चुनाव आयोग में अपना पंजीकरण कराया है, उन्हें चुनाव चिन्ह के तौर पर लाल गुलाब मिला है। बिक्रम चंद ''बिप्लव'' के नेतृत्व वाले इस गुट ने 2020 में सरकार के साथ शांति समझौता किया था। बिप्लव ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी आम चुनाव में भाग लेने के लिए तैयार है। चुनाव आयोग ने दलों से 26 नवंबर तक पंजीकरण कराने का अनुरोध किया है।

माओवादी गोरिल्ला नेता बिक्रम चंद बिप्लव। (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नेपाल में एक दशक तक चले सशस्त्र विद्रोह का नेतृत्व करने वाली नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के एक गुट ने मंगलवार को चुनाव आयोग में अपना नाम आधिकारिक रूप से पंजीकृत कराया और चुनाव चिन्ह के रूप में लाल गुलाब प्राप्त किया।
पूर्व माओवादी गोरिल्ला नेता बिक्रम चंद ''बिप्लव'' ने माओवादी पार्टी के सुप्रीमो पुष्प कमल दहल ''प्रचंड'' के 2006 में व्यापक शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद पार्टी के इस गुट को एक दशक से अधिक समय तक भूमिगत रखा। बिप्लव के नेतृत्व वाला गुट 2020 में सरकार के साथ शांति समझौता करने के बाद मुख्यधारा की राजनीति में शामिल हुआ।
बिप्लव ने क्या कहा?
अपनी पार्टी का पंजीकरण कराने के बाद चुनाव आयोग के परिसर में बिप्लव ने एक गुलाब पकड़े हुए कहा कि उनकी पार्टी ''अब 5 मार्च को होने वाले आगामी आम चुनाव में भाग लेने के लिए तैयार है।''
चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों से पांच मार्च को होने वाले आगामी आम चुनावों में भाग लेने के लिए 17 नवंबर से अपने नाम पंजीकृत कराने का अनुरोध किया है। सोमवार को नए बने नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी सहित कुल बारह राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग में अपना नाम पंजीकृत कराया। आगामी आम चुनाव में भाग लेने के इच्छुक राजनीतिक दलों को 26 नवंबर तक चुनाव आयोग में अपना नाम पंजीकृत कराना आवश्यक है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।