NDRF कर रही तुर्की सेना के साथ मिलकर काम, भूकंप प्रभावित क्षेत्र से किया 8 साल की बच्ची को रेस्क्यू

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) ने तुर्की सेना के साथ मिलकर शुक्रवार को भूकंप प्रभावित तुर्की से एक आठ साल की एक बच्ची को बचाया। तुर्की के गाजियांटेप के नूरदगी में आए भीषण भूकंप में एक इमारत के मलबे के नीचे लड़की जिंदा फंस गई थी।