Move to Jagran APP

Russia-Ukraine War: रूस के खिलाफ अब तेज होगी हथियारों की आपूर्ति, यूक्रेन पहुंचे NATO प्रमुख

नाटो प्रमुख ( NATO chief Ukraine Visit ) जेंस स्टोलटेनबर्ग इस समय यूक्रेन यात्रा पर हैं। उन्होंने सोमवार को यूक्रेन से कहा कि हाल के महीनों में गठबंधन सदस्य सैन्य सहायता देने का अपना वादा पूरा करने में विफल रहे हैं। यूक्रेन की अघोषित यात्रा पर पहुंचे नाटो महासचिव स्टोलटेनबर्ग ने राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात कर युद्ध के हालात पर चर्चा की। वह यूक्रेन की संसद को भी संबोधित करेंगे।

By Agency Edited By: Nidhi Avinash Published: Mon, 29 Apr 2024 08:31 PM (IST)Updated: Mon, 29 Apr 2024 08:31 PM (IST)
यूक्रेन पहुंचे NATO प्रमुख जेंस स्टोलटेनबर्ग (Image: Reuters)

रॉयटर, कीव। नाटो प्रमुख जेंस स्टोलटेनबर्ग इस समय यूक्रेन यात्रा पर हैं। उन्होंने सोमवार को यूक्रेन से कहा कि हाल के महीनों में गठबंधन सदस्य सैन्य सहायता देने का अपना वादा पूरा करने में विफल रहे हैं, लेकिन अब हथियार और गोला-बारूद की आपूर्ति बढ़ेगी। इस दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अमेरिका से हथियारों की आपूर्ति तेज करने का अनुरोध किया है, जिससे रूस का मुकाबला किया जा सके।

loksabha election banner

नाटो प्रमुख की यह तीसरी यूक्रेन यात्रा

यूक्रेन की अघोषित यात्रा पर पहुंचे नाटो महासचिव स्टोलटेनबर्ग ने राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात कर युद्ध के हालात पर चर्चा की। वह यूक्रेन की संसद को भी संबोधित करेंगे। फरवरी, 2022 में रूस के आक्रमण के बाद से नाटो प्रमुख की यह तीसरी यूक्रेन यात्रा है। उनकी यह यात्रा ऐसे समय हो रही है जब यूक्रेन युद्ध में लड़खड़ा रहा है।

रूसी रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि उसकी सेना ने डोनेस्क क्षेत्र के एक गांव पर कब्जा कर लिया है और खार्कीव क्षेत्र में बेहतर स्थिति में हैं। नाटो प्रमुख ने कहा कि मैं राष्ट्रपति और संसद से ईमानदारी से कहूं तो नाटो गठबंधन ने हाल के महीनों में अपना वादा नहीं निभाया है।

पैकेज पर सहमत होने पर लगेगा 6 माह

अमेरिका ने पैकेज पर सहमत होने में छह महीने लगा दिए, जबकि यूरोपीय सहयोगी हथियारों की मदद करने में विफल रहे। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, मैं इस बारे में विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इसमें जल्द बदलाव दिखेगा। इस बीच, तुर्किये ने कहा है कि वह नए नाटो प्रमुख के लिए नीदरलैंड के निवर्तमान प्रधानमंत्री मार्क रूट्स की उम्मीदवारी का समर्थन करेगा।

नए देश भी मदद को आ सकते हैं आगे

स्टोलटेनबर्ग ने अमेरिका का उल्लेख करते हुए कहा कि अमेरिकी कांग्रेस ने 60 अरब डालर के पैकेज को मंजूरी दे दी है। पिछले हफ्ते बिटिश पीएम ऋषि सुनक ने भी यूक्रेन से प्रतिबद्धता दोहराई है। जर्मनी भी पेट्रियाट वायु रक्षा प्रणाली देने पर सहमत हुआ है, नीदरलैंड भी सहायता को बढ़ाएगा। इसके साथ ही नई प्रतिबद्धताओं की भी उम्मीद है। सब ठीक हो जाएगा।

यूक्रेन-पोलैंड सीमा को किया अवरुद्ध

वहीं, चीन ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा ताइवान के लिए पैकज पर हस्ताक्षर करने को लेकर संकेत दिया है कि इससे प्रतिशोध बढ़ सकता है। पोलैंड के किसान यूक्रेन सीमा से हटेपोलैंड और यूक्रेन के बीच सभी सीमाएं खुल गई हैं। पोलैंड के किसानों और ट्रक वालों ने कई महीनों से यूक्रेन-पोलैंड सीमा को अवरुद्ध कर रखा था। प्रदर्शनकारियों में रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अनुचित प्रतिस्पर्धा और सस्ते अनाज को लेकर रोष था। उन्होंनें सरकार से विदेशी प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले घाटे को लेकर चिंता जताई थी।

यह भी पढ़ें: Pakistan: चीनी इंजीनियरों की हत्या मामले बड़ी कार्रवाई, चार संदिग्ध गिरफ्तार; अब तक किसी ने नहीं ली हमले की जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें:  Terrorist Attack on Russia: रूस के उत्तरी काकेशस में आतंकवादियों ने की गोलीबारी, हमले में 2 पुलिसकर्मी सहित 5 हमलावरों की मौत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.