Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan: चीनी इंजीनियरों की हत्या मामले बड़ी कार्रवाई, चार संदिग्ध गिरफ्तार; अब तक किसी ने नहीं ली हमले की जिम्मेदारी

    पाकिस्तान में पिछले महीने आतंकी हमले में चीनी इंजीनियरों की हत्या के मामले में चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। पांच चीनी इंजीनियर और एक पाकिस्तानी चालक 26 मार्च को हुए हमले में मारे गए थे। अब तक हमले की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि इसमें तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) का हाथ है।

    By Agency Edited By: Sonu Gupta Updated: Mon, 29 Apr 2024 08:06 PM (IST)
    Hero Image
    चीनी इंजीनियरों की हत्या में चार संदिग्ध गिरफ्तार। फाइल फोटो।

    पीटीआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पिछले महीने आतंकी हमले में चीनी इंजीनियरों की हत्या के मामले में चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। पांच चीनी इंजीनियर और एक पाकिस्तानी चालक 26 मार्च को हुए हमले में मारे गए थे। वे सभी इस्लामाबाद से दासू जलविद्युत परियोजना स्थल पर जा रहे थे। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा इलाके में बोला गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी ने नहीं ली है हमले की जिम्मेदारी

    अब तक हमले की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि इसमें तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) का हाथ है। खैबर पख्तूनख्वा के आतंक रोधी विभाग की ओर से कहा गया है कि चार संदिग्ध पकड़े गए हैं।

    चार लोगों को किया गया गिरफ्तार

    अधिकारियों ने कहा कि हमारा प्रयास पूरे नेटवर्क को पकड़ना है। पकड़े गए लोगों की पहचान अदिल शहबाज, मोहम्मद शफीक कुरैशी, जाहिद कुरैशी और नजीर हुसैन के तौर पर हुई है। विभाग से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि अदिल शहबाज ने हमले को अंजाम देने में अहम भूमिका निभाई थी।

    यह भी पढ़ेंः Madrassas: बदहाल पाकिस्तान के और बिगड़े हालात, मदरसों में बच्चों के लिए नर्क जैसे हालात, रिपोर्ट में झकझोर कर देने वाली बात