म्यांमार में सैन्य जुंटा ने आंग सान की राजनीतिक पार्टी को किया भंग, सेना ने बनाए सख्त चुनावी कानून
म्यांमार के सैन्य जुंटा चुनाव आयोग ने मंगलवार को आंग सान सू की की नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी पार्टी को भंग कर दिया जाएगा। चुनाव आयोग ने पार्टी को नए सैन्य-मसौदे चुनावी कानून के तहत फिर से पंजीकृत करने में विफल रहने की घोषणा की। Photo- AP