Myanmar Earthquake Video: पलक झपकते ही जमींदोज हुई बहुमंजिला इमारत, बैंकॉक में दिखा तबाही का मंजर
Myanmar Earthquake म्यांमार और थाईलैंड में शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके महसूस हुए। भूकंप कितना शक्तिशाली था इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि थाईलैंड में एक बहुमंजिला इमारत पलक झपकते मलबे में तब्दील हो गई। वहीं दोनों देशों से कई खौफनाक तस्वीर सामने आई है। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.2 रही मापी गई।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। म्यांमाार और थाईलैंड में शुक्रवार को भूकंप (Earthquake in Bangok and Myanmar) के तेज झटके महसूस हुए। रिएक्टर पैमाने पर भूकंप के पहले झटके की तीव्रता 7.2 रही जबकि दूसरी की 7.0 रही।
चंद सेकेंड में जमींदोज हुई बहुमंजिला इमारत
भूकंप के तेज झटके महसूस होने के बाद लोग सड़क पर जमा हो गए। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ चंद सेकेंड में बहुमंजिला इमारत जमीनदोज हो गई। वीडियो म्यांमार के शहर मांडले की बताई जा रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि धाराशाही होने के बाद बिल्डिंग का मलबा धुएं का आकार लेकर आसमान में फैल गया।
BREAKING
— ⚡NOISE ALERTS⚡ (@NoiseAlerts) March 28, 2025
M7.7 #earthquake hits near Mandalay #Mynamar !!
Strong tremors felt in Bangkok.
Video: A building under construction collapses. pic.twitter.com/J5dL2bmcPi
भूकंप का केंद्र म्यांमार का Sagaing रहा। भूकंप के झटकों की वजह से म्यांमार के मांडलेय में इरावडी नदी पर बना लोकप्रिय एवा ब्रिज (Ava Bridge) ढह गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।