Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indonesia Earthquake: क्या इंडोनेशिया में भूकंप से मंडरा रहा सुनामी का खतरा? 6.3 तीव्रता के झटके से हिली धरती

    By Agency Edited By: Anurag Gupta
    Updated: Sat, 30 Dec 2023 03:33 PM (IST)

    इंडोनेशिया के पश्चिमी प्रांत आचे में शनिवार को जोरदार भूकंप आया। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई। हालांकि भूकंप की वजह से ऊंची लहरें नहीं उठी हैं और न ही सुनामी की कोई चेतावनी जारी की गई है।एजेंसी ने कहा कि भूकंप के झटकों की वजह से सुनामी आने की संभावना नहीं है। इंडोनेशिया पैसिफिक रिंग ऑफ फायर नामक संवेदनशील भूकंप प्रभावित क्षेत्र में स्थित है।

    Hero Image
    इंडोनेशिया में 6.3 तीव्रता का भूकंप (फाइल फोटो)

    आईएएनएस, जकार्ता। इंडोनेशिया के पश्चिमी प्रांत आचे में शनिवार को जोरदार भूकंप आया। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई। हालांकि, भूकंप की वजह से ऊंची लहरें नहीं उठी हैं और न ही सुनामी की कोई खतरा मंडरा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूकंप का केंद्र कहा था?

    इंडोनेशिया की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी के मुताबिक, सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। बकौल रिपोर्ट, भूकंप दोपहर 12 बजकर 19 मिनट पर आया, जिसका केंद्र आचे जया रीजेंसी की राजधानी कैलांग शहर से 372 किमी दक्षिण पश्चिम में और 12 किमी की गहराई में स्थित था।

    यह भी पढ़ें: इंडोनेशिया में ज्वालामुखी विस्फोट से मृतकों की संख्या बढ़ी, कई और लोगों के शव मिले

    इंडोनेशिया में बना रहता है भूकंप का खतरा

    एजेंसी ने कहा कि भूकंप के झटकों की वजह से सुनामी आने की संभावना नहीं है। इंडोनेशिया 'पैसिफिक रिंग ऑफ फायर' नामक संवेदनशील भूकंप प्रभावित क्षेत्र में स्थित है, जिसके कारण भूकंप का खतरा बना रहता है। साथ ही ज्वालामुखी विस्फोट की घटनाएं भी होती रहती हैं।

    यह भी पढ़ें: इंडोनेशिया में माउंट मरापी ज्वालामुखी फटने से 11 पर्वतारोहियों की मौत, निवासियों के लिए अलर्ट जारी; देखें Video