Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेपाल चुनाव से पहले मतदाता सूची में 10 लाख से अधिक नए वोटर जुड़े

    Updated: Tue, 23 Dec 2025 04:56 AM (IST)

    नेपाल में आगामी आम चुनाव से पहले मतदाता सूची में 10 लाख से अधिक नए मतदाताओं को जोड़ा गया है। निर्वाचन आयोग के सूचना अधिकारी सुमन घिमिरे ने बताया कि नए ...और पढ़ें

    Hero Image

    नेपाल चुनाव को लेकर नया अपडेट। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नेपाल में पांच मार्च को होने वाले आम चुनाव से पहले मतदाता सूची में 10 लाख से अधिक नए मतदाताओं को जोड़ा गया है। निर्वाचन आयोग के सूचना अधिकारी सुमन घिमिरे ने बताया कि नए चुनाव की घोषणा के बाद देशभर से कुल 10,16,754 नए मतदाताओं का पंजीकरण किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने यह जानकारी काठमांडू स्थित निर्वाचन आयोग कार्यालय में आयोजित एक संवाद कार्यक्रम के दौरान दी।आयोग के अनुसार, वर्ष 2022 में हुए पिछले आम चुनाव में कुल एक करोड़ 81 लाख 68 हजार पंजीकृत मतदाता थे। नई मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 27 दिसंबर को किया जाएगा।

    कितनी है राजनीतिक दलों की संख्या?

    इस बीच, प्रतिनिधि सभा चुनाव में भाग लेने के लिए निर्वाचन आयोग में पंजीकृत राजनीतिक दलों की संख्या भी बढ़कर 114 हो गई है, जबकि 2022 के चुनाव में 87 राजनीतिक दलों ने हिस्सा लिया था।

    यह भी पढ़ें: 'पांच मार्च का चुनाव टला तो सड़क पर उतरेगी एनसीपी', पुष्पकमल दहल बोले- तिथियों का स्थगन स्वीकार नहीं