Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    PM मोदी से मुलाकात की इच्छा जाहिर कर जिनपिंग से मिलने पहुंचे मोहम्मद यूनुस, क्या है दोनों नेताओं का प्लान?

    Updated: Wed, 26 Mar 2025 09:55 PM (IST)

    बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस बुधवार को चीन के हैनान पहुंचे। चीन में बांग्लादेश के राजदूत मोहम्मद नजमुल और हैनान प्रांत के उप-राज्यपाल ने कियोनघाई बोआओ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यूनुस का स्वागत किया। बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि यूनुस 28 मार्च को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। यात्रा के दौरान दोनों देश कुछ समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे।

    Hero Image
    चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करने मोहम्मद यूनुस चीन पहुंचे। (फोटो सोर्स: पीटीआई)

    एएनआई, हैनान। बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस बुधवार को चीन के हैनान पहुंचे। चीन में बांग्लादेश के राजदूत मोहम्मद नजमुल और हैनान प्रांत के उप-राज्यपाल ने कियोनघाई बोआओ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यूनुस का स्वागत किया।

    चीनी राजदूत याओ वेन ने मोहम्मद यूनुस से की मुलाकात

    बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि यूनुस 28 मार्च को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। यात्रा के दौरान दोनों देश कुछ समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे। इस महीने की शुरुआत में ढाका में चीनी राजदूत याओ वेन ने मोहम्मद यूनुस से मुलाकात की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेन ने कहा था कि चीन के मुख्य सलाहकार की आगामी आधिकारिक यात्रा दोनों भरोसेमंद और करीबी दोस्तों के बीच 50 साल पुराने संबंधों में सबसे महत्वपूर्ण होगी। यूनुस बदलती दुनिया में एशिया: साझा भविष्य की ओर विषय पर एक भाषण भी देंगे। 

    पीएम मोदी से मिलना चाहते हैं मोम्मद यूनुस

    बता दें कि कुछ दिनों पहले विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने एक संसदीय समिति की बैठक में सभी सदस्यों को जानकारी दी थी कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने की इच्छा जाहिर की है।

    उम्मीद है कि दोनो नेताओं के बीच आगामी बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में द्विपक्षीय बैठक हो सकती है।

    यह भी पढ़ें: क्या बांग्लादेश में फिर होगा तख्तापलट? सेना प्रमुख की बैठकों ने मचाई खलबली