क्या बांग्लादेश में फिर होगा तख्तापलट? सेना प्रमुख की बैठकों ने मचाई खलबली
पड़ोसी देश बांग्लादेश में एक बार फिर से तख्तापलट की अटकलों ने जोर पकड़ लिया है। पिछले कुछ दिनों में देश के सेना प्रमुख काफी एक्टिव नजर आए। देश भर में सैन्य कर्मियों और सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। इसके बाद अटकलों और अफवाहों ने जोर पकड़ लिया है। हालांकि इस पूरे मुद्दे पर अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने कोई प्रति क्रिया नहीं दी है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में हाल के दिनों में हुए घटनाक्रमों के बाद देश भर में सैन्य कर्मियों और सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। खास कर देश की राजधानी ढाका में सैन्य कर्मियों की तैनाती के कारण सोशल मीडिया पर बांग्लादेश में तख्तापलट की अफवाहों का बोलबाला है।
हालांकि, तेजी से फैल रही इस अफवाह को लेकर अंतरिम सरकार के प्रमुख प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस और सेना प्रमुख वकार उज जमान की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। माना जा रहा है कि सेना प्रमुख वकार उज जमान इन कथित घटनाक्रमों के केंद्र में हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि बांग्लादेश के अंतरिम नेता मोहम्मद यूनुस को लगातार विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
बांग्लादेश में तख्तापलट की अटकलों का बाजार गर्म
पड़ोसी देश में सेना की बैठकों की रिपोर्ट ने इन अटकलों को और पुख्ता कर दिया है। माना जा रहा है कि देश के राजनीतिक हालात को लेकर सेना प्रमुख के पास पर्याप्त जानकारी नहीं है। बताया जा रहा है कि सेना प्रमुख ने देश में आतंकी हमलों के खिलाफ चेतावनी भी दी है। इसके साथ ही देश में सतर्कता और सुरक्षा बढ़ाने का आह्वान किया है।
सेना प्रमुख वकार उज जमान ने पिछले हफ्ते शीर्ष सहयोगियों के साथ बैठक की थी। इस बैठक में सत्तारूढ़ दल की टिप्पणियों के कारण राजनीतिक विश्लेषकों ने सरकार और सेना प्रमुख के बीच कुछ मतभेद का अनुमान लगाया है। सूत्रों की मानें तो बैठकों में सेना प्रमुख ने देश में बढ़ते चरमपंथ के बीच सुरक्षा उपायों पर चर्चा की।
नई अंतरिम सरकार स्थापित करने की तैयारी?
ध्यान देने वाली बात है कि छात्रों के नेतृत्व वाली आमार बांग्लादेश पार्टी के महासचिव असदुज्जमां फुआद आरोप लगाया कि सेना प्रमुख राष्ट्रपति मोहम्मद शाहबुद्दीन के साथ मिलकर नई अंतरिम सरकार स्थापित करने की साजिश रच रहे हैं।
असदुज्जमां फुआद ने कहा कि आप देख सकते हैं कि सेना प्रमुख कुछ तथाकथित बैठकें कर रहे हैं और एक नई साजिश में लिप्त हैं। यह देखने के लिए कि राष्ट्रपति के अधीन एक नई अंतरिम सरकार कैसे बनाई जा सकती है। यह राष्ट्रपति शेख हसीना का गुलाम कुत्ता है। यदि आप शहाबुद्दीन के साथ देश चलाने की कोशिश करते हैं, तो लाखों अबू सैयद अपनी जान दे देंगे और छावनी को उड़ा देंगे। बांग्लादेश के साथ किसी भी विवाद में न पड़ें।
छात्रों के आंदोलन के बाद सत्ता परिवर्तन
बता दें कि साल 2024 में बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया था। ये प्रदर्शन धीरे-धीरे हिंसक हो गया, जिसके बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को पद छोड़ने और भारत में निर्वासित होने के लिए मजबूर होना पड़ा था।
सेना प्रमुख का वीडियो वायरल
बता दें कि बांग्लादेश में तख्तापलट की अफवाहों के बीच सेना प्रमुख के भाषण का एक वीडियो एक बार फिर वायरल हो रहा है। ये वीडियो पिछले महीने का है। इस वीडियो में जनरल जमान ने कहा था कि बाद में आप कहेंगे कि मैंने आपको चेतावनी नहीं दी थी, इसलिए मैं आपको चेतावनी दे रहा हूँ। अगर आप अपने मतभेदों को भूलकर साथ काम नहीं कर सकते, अगर आप एक-दूसरे पर कीचड़ उछालते रहेंगे, एक-दूसरे से लड़ते रहेंगे और एक-दूसरे को मारते रहेंगे, तो देश और इस समुदाय की आज़ादी बेकार चली जाएगी।
🚨 Islamist-Jihadist cronies of Islamofascist Muhammad Yunus have declared war against Bangladesh Army Chief General Waker Uz Zaman. After destroying police, now Islamists are advancing agenda of destroying army. #BangladeshAtRisk pic.twitter.com/vcPmENfV91
— Salah Uddin Shoaib Choudhury (@salah_shoaib) March 22, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।