Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हम लोग बांग्लादेश को तोड़कर...', मोहम्मद यूनुस के 'चिकन नेक' वाले  बयान पर भड़के पूर्वोत्तर के नेता

    बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के सलाहकार मोहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus) ने अपने चार दिवसीय चीन दौरे पर भारत के North East राज्यों को लेकर ऐसा बयान दिया जिसपर हंगामा खड़ा हो गया। दरअसल उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां उन्होंने पूर्वोत्तर राज्यों को एक लैंडलॉक्ड बताया। यूनुस ने कहा कि इन इलाकों के पास समुद्र तक पहुंचने का रास्ता नहीं है।

    By Digital Desk Edited By: Piyush Kumar Updated: Tue, 01 Apr 2025 04:36 PM (IST)
    Hero Image
    Mohammad Yunus Chicken Neck statement: पूर्वोत्तर भारत को लेकर मोहम्मद यूनुस ने विवादित टिप्पणी की है।(फोटो सोर्स: पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के सलाहकार मोहम्मद यूनुस(Muhammad Yunus) ने पूर्वोत्तर भारत को लेकर विवादित बयान दिया है। दरअसल,  उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने चीनी अर्थव्यवस्था के विस्तार की वकालत की। उन्होंने न सिर्फ पूर्वोत्तर राज्यों को एक लैंडलॉक्ड बताया बल्कि उन्होंने कहा कि इस रीजन में मौजूद समुद्र का बांग्लादेश एकमात्र गार्डियन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय नेताओं ने मोहम्मद यूनुसके इस बयान की कड़ी निंदा की है। असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने मोहम्मद यूनुस के इस बयान को उकसावे वाला और अस्वीकार्य बताया।

    उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट लिखते हुए कहा कि पूर्वोत्तर को मुख्य भूमि भारत से जोड़ने के लिए मजबूत रेलवे और सड़क नेटवर्क विकसित करने की जरूरत है। उन्होंने अपील की कि चिकन नेक कॉरिडोर के नीचे और आसपास मजबूत रेल और सड़क नेटवर्क विकसित किया जाए।

    टिपरा मोथा पार्टी के नेता ने की बांग्लादेश तोड़ने की वकालत

    वहीं, टिपरा मोथा पार्टी के मुखिया प्रद्योत माणिक्य ने बांग्लादेश पर तंज कसते हुए कहा, इंजीनियरिंग चुनौतियों पर अरबों रुपये खर्च करने के बजाय हमें बांग्लादेश को तोड़कर अपनी समुद्री पहुंच सुनिश्चित करनी चाहिए।  चटगांव हिल ट्रैक्ट्स में जो जनजातीय समुदाय बसे हैं, वे 1947 से ही भारत के साथ रहना चाहते थे। लाखों त्रिपुरी, गारो, खासी और चकमा लोग आज भी बांग्लादेश में बुरी स्थिति में रह रहे हैं। हमें अपने राष्ट्रीय हित और उनके कल्याण के लिए इस मुद्दे का उपयोग करना चाहिए।

    सरकार मणिपुर की सुध नहीं ले रही: कांग्रेस

    मोहम्मद यूनुस के बयान पर कांग्रेस ने भी चिंता जाहिर की है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने एक्स पर लिखा,"बांग्लादेश भारत की घेराबंदी करने के लिए चीन को अपने यहां दावत दे रहा है। बांग्लादेश सरकार का ये रवैया हमारे नॉर्थ ईस्ट क्षेत्र की सुरक्षा के लिए बहुत खतरनाक है। सरकार मणिपुर की सुध नहीं ले रही और अरुणाचल में चीन पहले से ही गांव बसा कर बैठा। हमारी विदेश नीति इतनी दयनीय स्थिति में है कि जिस देश के निर्माण में भारत की मुख्य भूमिका थी, वो भी आज हमारे  खिलाफ गोलबंदी में जुटा है।

    क्या है चिकन नेक?

    बताते चलें कि चिकन नेक को सिलीगुड़ी कॉरिडोर भी कहा जाता है। यह लगभग 20-22 किलोमीटर चौड़ा और 60 किलोमीटर लंबा क्षेत्र है। 22 किलोमीटर का यह रास्ता भारत के मैन लैंड को पूर्वोत्तर राज्यों (सेवन सिस्टर्स) से जोड़ता है। यह मुर्गी की गर्दन की तरह पतला है।

    यह भी पढ़ें: 'भारत के 7 राज्य भूमि से घिरे, उनके पास समुद्र तक पहुंचने का रास्ता नहीं'; यूनुस ने चीन को क्या न्योता दिया?