Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भारत के 7 राज्य भूमि से घिरे, उनके पास समुद्र तक पहुंचने का रास्ता नहीं'; यूनुस ने चीन को क्या न्योता दिया?

    चीन की यात्रा पर पहुंचे बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने भारत का जिक्र करके नई बहस छेड़ दी है। उन्होंने चीन को बांग्लादेश में आर्थिक विस्तार करने का न्योता दिया और कहा कि पूर्वोत्तर भारत के सात राज्य भूमि से घिरे हैं। उनके पास समुद्र तक पहुंचने का कोई रास्ता नहीं है। यूनुस के बयान पर पीएम मोदी के सलाहकार ने आपत्ति जताई है।

    By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Tue, 01 Apr 2025 09:27 AM (IST)
    Hero Image
    मोहम्मद यूनुस और शी चिनफिंग। ( फाइल फोटो )

    पीटीआई, ढाका। बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने चीन से बांग्लादेश में अपना आर्थिक प्रभाव बढ़ाने का आग्रह किया है। साथ ही कहा कि भारत के पूर्वोत्तर राज्यों का भूमि से घिरा होना एक अवसर साबित हो सकता है। हालिया चार दिवसीय चीन यात्रा के दौरान की गई यूनुस की यह टिप्पणी सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर सामने आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समुद्र तक पहुंचने का रास्ता नहीं

    चीन यात्रा के दौरान यूनुस ने राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात की और नौ समझौतों पर हस्ताक्षर किए। उन्होंने कहा, ''भारत के सात राज्य, भारत का पूर्वी भाग, सात बहनें कहलाते हैं। वे भारत का एक भूमि से घिरा क्षेत्र हैं। उनके पास समुद्र तक पहुंचने का कोई रास्ता नहीं है।'' बांग्लादेश को क्षेत्र में ''समुद्र का एकमात्र संरक्षक'' बताते हुए उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा अवसर हो सकता है और चीनी अर्थव्यवस्था का विस्तार हो सकता है।

    संजीव सान्याल ने पूछा- भारत का जिक्र क्यों?

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य संजीव सान्याल ने 'एक्स' पर वीडियो पोस्ट किया और सवाल किया कि यूनुस ने भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र का जिक्र क्यों किया? उन्होंने कहा, ''दिलचस्प है कि यूनुस चीनियों से इस आधार पर सार्वजनिक अपील कर रहे हैं कि भारत के सात राज्य चारों ओर से भूमि से घिरे हुए हैं। चीन का बांग्लादेश में निवेश करने का स्वागत है, लेकिन भारत के सात राज्यों के चारों ओर से भूमि से घिरे होने का क्या महत्व है?''

    भारत के विरुद्ध यूनुस की चाल

    शनिवार को अपनी वापसी के दौरान यूनुस ने चीन को भारत के विरुद्ध संतुलन बनाने वाले कारक के रूप में पेश करते हुए कहा, ''यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम चीन को अपने अच्छे मित्र के रूप में देखें।'' यूनुस ने कहा, उन्हें उम्मीद है कि द्विपक्षीय संबंध नए चरण में प्रवेश करेंगे।

    यह भी पढ़ें: तेल कंपनियों ने नवरात्र के बीच दी राहत, कमर्शियल LPG सिलेंडर ₹41 हुआ सस्ता

    यह भी पढ़ें: भारत का साथ देगा अमेरिका, परमाणु रिएक्टर के निर्माण पर दी मंजूरी; 18 साल पहले हुई थी डील