Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: 'अखाड़ा' बनी मेक्सिको की संसद, स्पीकर और विपक्षी सांसदों के बीच जमकर हाथापाई

    मैक्सिको की सीनेट में बुधवार को भारी हंगामा हुआ जब एक बहस के बाद विपक्षी नेता ने सीनेट अध्यक्ष से धक्का-मुक्की की। यह घटना तब हुई जब सांसद राष्ट्रगान गा रहे थे और बहस विदेशी सशस्त्र बलों की मौजूदगी पर थी। विपक्षी नेता अलेजांद्रो अलिटो मोरेनो ने सीनेट अध्यक्ष गेरार्डो फर्नांडीज नोरोना पर हमला किया और उन्हें मारने की धमकी भी दी।

    By Digital Desk Edited By: Chandan Kumar Updated: Thu, 28 Aug 2025 03:55 PM (IST)
    Hero Image
    मेक्सिको के विपक्षी नेता ने सीनेट अध्यक्ष को पकड़कर धक्का-मुक्की शुरू कर दी।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मेक्सिको की सीनेट में बुधवार को उस वक्त हंगामा मच गया, जब एक जोरदार बहस के बाद विपक्षी नेता ने सीनेट अध्यक्ष को पकड़कर धक्का-मुक्की शुरू कर दी।

    यह सब उस वक्त हुआ, जब सीनेट की कार्यवाही खत्म होने के बाद सांसद राष्ट्रगान गा रहे थे। यह नजारा इतना हैरान करने वाला था कि लाइव स्ट्रीम में पूरी दुनिया ने देखा कि कैसे सीनेट में कुर्सियां छोड़कर मुक्के चलने लगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पीकर पर बोला हमला

    विपक्षी इंस्टीट्यूशनल रिवॉल्यूशनरी पार्टी (PRI) के नेता अलेजांद्रो अलिटो मोरेनो ने सत्तारूढ़ मोरेना पार्टी के सीनेट अध्यक्ष गेरार्डो फर्नांडीज नोरोना पर हमला बोल दिया। मोरेनो बार-बार कह रहे थे, "मुझे बोलने दो" और उन्होंने नोरोना का हाथ पकड़ लिया।

    नोरोना ने जवाब में कहा, "मुझे छूना मत," लेकिन बात यहीं नहीं रुकी। दोनों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई, जिसमें मोरेनो ने एक फोटोग्राफर को भी गिरा दिया।

    क्यों भड़क गई संसद?

    यह हंगामा एक चर्चा के बाद शुरू हुआ। इसमें मेक्सिको में विदेशी सशस्त्र बलों की मौजूदगी पर तीखी चर्चा हुई थी। नोरोना ने बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मोरेनो ने उन्हें धक्का दिया, छेड़ा और गाली-गलौज की।

    नोरोना के मुताबिक, मोरेनो ने कहा, "मैं तुझे मार डालूंगा।" इस दौरान एक और सांसद ने भी नोरोना पर मुक्का चलाने की कोशिश की, जब वह पीछे हट रहे थे।

    यह भी पढ़ें- मेक्सिको: मेयर उम्मीदवार समेत चार लोगों की गोली मारकर हत्या, ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाके में हड़कंप