Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जर्मनी में नए साल पर चाकू से हमला, कई लोग घायल, दो की हालत गंभीर; हमलावर गिरफ्तार

    Updated: Wed, 01 Jan 2025 04:11 PM (IST)

    जर्मनी के पश्चिमी बर्लिन में नए साल की शाम पर एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में कई लोग घायल हुए हैं इन घायलों में से दो लोग अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी है। वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है इससे पहले कि कई राहगीर हस्तक्षेप करते और उसे काबू में करते। हमलावर ने अंधाधुंध चाकू मार दिया।

    Hero Image
    जर्मनी में नए साल के दौरान हमला (फाइल फोटो)

    एजेंसी, बर्लिन। जर्मनी में नए साल की शाम पर पश्चिमी बर्लिन में अचानक चाकू से हमला किया गया। इस हमले में कई लोग घायल हो गए, इन घायलों में से दो लोग अस्पताल में भर्ती हैं। इनकी हालत गंभीर बताई जा रही है पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी है। यह घटना मंगलवार को सुबह स्थानीय समय के अनुसार करीब 11:50 बजे राजधानी के शांत जिले चार्लोटनबर्ग में एक सुपरमार्केट के बाहर हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है इससे पहले कि कई राहगीर हस्तक्षेप करते और उसे काबू में करते। हमलावर ने अंधाधुंध चाकू मार दिया। कुछ ही समय बाद इमरजेंसी सर्विस एक्शन में आई और संदिग्ध को पुलिस हिरासत में ले लिया गया। जर्मन समाचार एजेंसी डीपीए ने बताया कि फिलहाल हमले के पीछे आतंकवादी मकसद का कोई संकेत नहीं दिखाई दे रहा है।

    चाकू मारकर कहां भागा आरोपी?

    दोपहर 12 बजे से कुछ देर पहले आपातकालीन सेवाओं को सतर्क कर दिया गया। रिपोर्टों के मुताबिक हमला क्वेडलिनबर्गर स्ट्रैस और सोमरिंगस्ट्रैस के कोने पर एक सुपरमार्केट के अंदर शुरू हुआ। पुलिस ने कहा कि चाकू मारने वाला फिर बाहर पास के एक होटल के पास फुटपाथ पर चला गया।

    पुलिस ने आगे ये भी बताया कि स्वीडन में रहने वाले सीरियाई नागरिक संदिग्ध ने सुपरमार्केट से चुराए चाकू से अपने पीड़ितों पर वार किया है। पुलिस ने अभी तक घटना या पीड़ितों के बारे में अधिक जानकारी जारी नहीं की है और जांच जारी है।

    2024 में चाकू घोंपकर तीन को मार डाला

    इससे पहले साल 2024 में, जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने एक सीरियाई शरण चाहने वाले एक शख्स पर पश्चिमी राज्य नॉर्थ राइन-वेस्टफेलिया में छुरा घोंपकर तीन लोगों की हत्या करने का आरोप लगाए थे। उन्होंने सोलिंगन शहर की यात्रा के दौरान इसको लेकर कहा था यह एक आंतकवाद था, हम सभी के खिलाफ आतंकवाद। बता दें कि सोलिंगन में अगस्त 2024 के दौरान ये घटना घटी थी।

    यह भी पढ़ें: Germany Mass Stabbing: सोलिंगन शहर में पार्टी कर रहे लोगों पर चाकू से हमला, 3 लोगों की मौत; हमलावर की तलाश में जुटी पुलिस