Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India Maldives Row: मुइज्जू सरकार ने फिर चला भारत विरोधी चाल, अब चार रक्षा समझौतों की जांच करेगा मालदीव

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Mon, 10 Jun 2024 11:53 PM (IST)

    मालदीव की मुइज्जू सरकार ने फिर एक बार भारत विरोधी चाल चली है। मालदीव की संसदीय समिति ने एक प्रस्ताव पारित करके भारत के साथ उनकी पिछली सरकार के किए चार सैन्य समझौतों की जांच करने का निर्देश दिया है। यह तब हुआ जब मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए भारत आए थे।

    Hero Image
    भारत से हुए चार रक्षा समझौतों की जांच करेगा मालदीव। फोटोः एएनआई।

    एएनआई, माले। मालदीव की मुइज्जू सरकार ने फिर एक बार भारत विरोधी चाल चली है। मालदीव की संसदीय समिति ने एक प्रस्ताव पारित करके भारत के साथ उनकी पिछली सरकार के किए चार सैन्य समझौतों की जांच करने का निर्देश दिया है। यह तब हुआ जब मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए भारत आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालदीव सरकार ने फिर उठाया भारत विरोधी कदम

    मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की अनुपस्थिति में मालदीव सरकार ने भारत के साथ पिछले प्रशासन के तहत किए गए चार समझौतों की जांच करने का फैसला लिया है। चीन समर्थक मुइज्जू सरकार का कहना है कि ये समझौते मालदीव की स्वतंत्रता और संप्रभुता को प्रभावित करते हैं। समिति की तीसरी बैठक के दौरान हिताधू सेंट्रल के सांसद अहमद अजान द्वारा दिए गए प्रस्ताव के बाद यह फैसला लिया गया।

    समिति ने जांच को दी मंजूरी

    रिपोर्ट के अनुसार, अजान ने 2018 और 2023 के बीच की घटनाओं की संसदीय जांच का प्रस्ताव रखा, जिससे कथित तौर पर मालदीव की संप्रभुता को खतरा हो सकता है। समिति ने जांच के तौर-तरीकों को रेखांकित करने के लिए चार सदस्यीय उप-समिति के गठन को मंजूरी दी।

    मामीगिली के सांसद कासिम इब्राहिम ने अजान के प्रस्ताव का समर्थन किया और मालदीव और मॉरीशस के बीच सीमांकन मुद्दे की जांच की मांग करते हुए एक अतिरिक्त शिकायत प्रस्तुत की। 

    यह भी पढ़ेंः

    शिवराज के नेतृत्व में होगा कृषि की कहानी का विस्तार, मध्य प्रदेश की ही तरह उत्पादकता में नवाचार व संरक्षण की अपेक्षा

    Modi Cabinet: मोदी सरकार 3.0 में हुआ मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, बड़े मंत्रालयों में नहीं हुआ कोई बदलाव; लेकिन...