Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    100वें जन्मदिन पर पिकनिक मनाने पहुंचे मलेशिया के पूर्व PM की बिगड़ी तबीयत, एक घंटे तक साइकिल चलाना पड़ा भारी

    By Agency Edited By: Prince Gourh
    Updated: Sun, 13 Jul 2025 03:25 PM (IST)

    मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद को थकान की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके कार्यालय के अनुसार उन्हें कुआलालंपुर के राष्ट्रीय हृदय संस्थान में निगरानी में रखा गया है। महातिर जो हृदय संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं हाल ही में अपने 100वें जन्मदिन पर एक पिकनिक में शामिल हुए थे।

    Hero Image
    मलेशिया के पूर्व PM की बिगड़ी तबीयत (फाइल फोटो)

    रॉयटर्स, कुआलालंपुर। मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रविवार को उनके कार्यालय से जानकारी दी गई कि थकान की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 100वें जन्मदिन के मौके पर वे एक पिकनिक में शामिल होने पहुंचे थे जहां से वो जल्दी निकल गए थे। दो दशकों से ज्यादा समय से राजनीति में सक्रिय महातिर हृदय संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे हैं और उनकी बाईपास सर्जरी भी हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हृदय संबंधी रोग से जूझते रहे हैं महातिर

    हाल के वर्षों में उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर बार-बार अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। उनके कार्यालय की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, थकान संबंधी समस्याओं के कारण उन्हें कुआलालंपुर के राष्ट्रीय हृदय संस्थान में निगरानी में रखा गया है।

    कार्यालय ने बयान जारी कर कहा, "फिलहाल वो आराम कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि शाम तक वो घर वापस आ जाएंगे।" स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 2022 तक संसद सदस्य रहे महातिर खुद गाड़ी चलाकर पिकनिक समारोह में पहुंचे थे।

    एक घंटे तक की थी साइकिलिंग

    इससे एक दिन पहले ही उनकी पत्नी हसमा मोहम्मद अली का 99वां जन्मदिन भी था। रिपोर्ट के अनुसार, थकान महसूस करने से पहले उन्होंने एक घंटे तक साइकिल भी चलाई थी। उनका जन्मदिन गुरुवार को था।

    महातिर 2003 तक 22 सालों तक मलेशिया के प्रधानमत्री रहे। विपक्षी गठबंधन को एतिहासिक जीत दिलाने के बाद वे 2018 में एक बार फिर से प्रधानमंत्री के रूप में लौटे, लेकिन अंदरुनी कलह के कारण उनकी सरकार दो साल से भी कम समय में गिर गई।

    कराची के लिए भरी उड़ान तो कैसे सऊदी अरब पहुंचा पैसेंजर? पाकिस्तान एअरलाइंस पर उठे सवाल