Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद सेना के शीर्ष पदों पर बड़ा फेरबदल, इन्हें मिली विदेश मंत्रालय की जिम्मेदारी

    Bangladesh protests बांग्लादेश में जारी भीषण हिंसा के बीच सेना के शीर्ष पदों पर बड़ा फेरबदल हुआ है। मेजर जनरल जियाउल अहसन को सेवा से मुक्त कर दिया गया है जबकि लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद सैफुल आलम को विदेश मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं लेफ्टिनेंट जनरल मिजानुर शमीम को सेना का चीफ ऑफ जनरल स्टाफ नियुक्त किया गया है।

    By Jagran News Edited By: Sonu Gupta Updated: Tue, 06 Aug 2024 06:18 PM (IST)
    Hero Image
    बांग्लादेश में जारी भीषण हिंसा के बीच सेना के शीर्ष पदों पर फेरबदल। फाइल फोटो।

    डिजिटल डेस्क, ढाका। बांग्लादेश में जारी भीषण हिंसा के बीच शेख हसीना के सोमवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ दिया। इस बीच, बांग्लादेश सेना के शीर्ष पदों पर बड़ा फेरबदल हुआ है। मेजर जनरल जियाउल अहसन को सेवा से मुक्त कर दिया गया है, जबकि लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद सैफुल आलम को विदेश मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन्हें मिली नई जिम्मेदारी

    बांग्लादेशी अखबार ढाका ट्रिब्यून ने इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के बयान के हवाले से बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल मिजानुर शमीम को सेना का चीफ ऑफ जनरल स्टाफ नियुक्त किया गया है। वहीं, लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद मोजीबुर रहमान को जीओसी आर्मी ट्रेनिंग एंड डॉक्ट्रिन कमांड की जिम्मेदारी मिली है, जबकि, मेजर जनरल एएसएम रिदवानुर रहमान को राष्ट्रीय दूरसंचार निगरानी केंद्र (एनटीएमसी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।

    यह भी पढ़ेंः Bangladesh Protest: शेख हसीना को देश छोड़ने के लिए किसने किया मजबूर? निर्वासित बांग्लादेशी लेखिका ने खोले कई राज

    शेख हसीना की कहानी... मां-बाप और तीन भाइयों की हत्या के बाद भी नहीं टूटी आयरन लेडी; पढ़ें Inside Story