Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्री का iPad सीट में फंसा तो फ्लाइट की करा दी गई इमरजेंसी लैंडिंग, लुफ्थांसा एयरलाइन ने बताई पीछे की वजह

    लुफ्थांसा की लॉस एंजेलेस से म्यूनिख जा रही फ्लाइट LH453 को एक यात्री का iPad सीट में फंसने के बाद बोस्टन एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग करनी पड़ी। सीट की मूवमेंट से iPad डैमेज हो गया था और ओवरहीटिंग का खतरा था। यात्रियों की सलामती को प्राथमिकता देते हुए फ्लाइट डायवर्ट किया गया। सभी यात्री सुरक्षित रहे और बाद में म्यूनिख पहुंचाए गए।

    By Digital Desk Edited By: Chandan Kumar Updated: Sun, 27 Apr 2025 07:19 PM (IST)
    Hero Image
    लुफ्थांसा A380 विमान की बोस्टन एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग। (फोटो सोर्स- पीक्सावे/फाइल)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लॉस एंजेलेस से म्यूनिख जा रही Lufthansa एयरलाइंस की एक फ्लाइट को बीच रास्ते में डायवर्ट करना पड़ा जब एक यात्री का iPad बिजनेस क्लास की सीट में फंस गया। इस विमान में 461 मुसाफिर सवार थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Airbus A380 विमान ने बुधवार (23 अप्रैल) को उड़ान भरी थी, लेकिन यह हादसा पेश आने के बाद फ्लाइट को बोस्टन के लोगन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्थानीय समयानुसार गुरुवार (24 अप्रैल) सुबह 2:30 बजे लैंड कराना पड़ा।

    सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया फैसला

    Lufthansa के प्रवक्ता ने बिजनेस इंसाइडर को बताया कि फ्लाइट LH453 को डायवर्ट करने का फैसला "किसी भी संभावित खतरे को दूर करने के लिए लिया गया, खासकर ओवरहीटिंग के जोखिम को देखते हुए ये फैसला लिया गया।"

    बताया गया कि सीट की मूवमेंट से टैबलेट में साफ तौर पर डिफॉर्मेशन (विकृति) आ गई थी। ऐसे में क्रू और एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने मिलकर ऐहतियात के तौर पर फ्लाइट रोकने का फैसला किया। इस डायवर्जन के चलते यात्रियों को तीन घंटे की देरी का सामना करना पड़ा और वे म्यूनिख में स्थानीय समयानुसार शाम 4:35 बजे पहुंचे।

    Lufthansa का बयान: मुसाफिरों की सुरक्षा सर्वोपरि

    Lufthansa ने बयान में कहा, "हमारे लिए मुसाफिरों और अमले (क्रू) की सलामती हमेशा सबसे बड़ी प्राथमिकता है। यह डायवर्जन पूरी तरह एहतियाती कदम था।"

    गौरतलब है कि लिथियम बैटरियां अगर डैमेज, पंचर या क्रश हो जाएं, तो उनमें रिएक्शन शुरू हो सकता है जो बैटरी के फटने या आग लगने का सबब बन सकता है।

    पहले भी हो चुकी हैं ऐसी वारदातें

    यह पहली बार नहीं है जब किसी यात्री के गैजेट ने फ्लाइट को डायवर्ट करने पर मजबूर किया हो। पिछले महीने भी एयर फ्रांस के एक बोइंग 777 विमान को पेरिस वापिस लौटना पड़ा था जब एक यात्री का मोबाइल फोन फ्लाइट में कहीं खो गया था।

    टेकऑफ के थोड़ी देर बाद यात्री ने क्रू को फोन गायब होने की जानकारी दी। काफी कोशिशों और मुसाफिरों की मदद के बावजूद डिवाइस नहीं मिल सका। मुसाफिरों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए पायलटों ने पेरिस लौटने का फैसला किया।

    सख्त गाइडलाइन्स का पालन

    एयरलाइंस ने इन घटनाओं को देखते हुए फ्लाइट में चार्जिंग पॉवर बैंक को प्लग इन करने या उन्हें ओवरहेड कम्पार्टमेंट में रखने पर सख्त पाबंदियां लागू कर दी हैं। इस तरह के कदम विमान में किसी भी तरह के खतरे से बचाव के लिए उठाए जा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में सुरक्षा बलों ने TTP के 41 आतंकियों को किया ढेर, अफगान सीमा के पास घुसपैठ की कर रहे थे कोशिश