Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lebanon Building Collapse: बेरूत में इमारत ढहने से हादसा, 4 लोगों की मौत; 3 घायल

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Tue, 20 Feb 2024 07:15 AM (IST)

    लेबनान के बेरूत में इमारत ढहने से चार लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि नगरपालिका ने इस चार मंजिला इमारत को दो ...और पढ़ें

    Hero Image
    बेरूत में इमारत ढहने से 4 लोगों की मौत।

    बेरूत, एपी। लेबनान के बेरूत में इमारत ढहने से चार लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। सोमवार को हुए इस भीषण हादसे में कई लोगों के दबे होने की संभावना है। समाचार एजेंसी एपी ने अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी है। अधिकारियों ने बताया कि मलबे के नीचे दबे लोगों की तलाश की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो साल पहले दिया गया था खाली करने का आदेश

    मालूम हो कि लेबनान में कई दिनों की भारी बारिश हो रही है। एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि नगरपालिका ने इस चार मंजिला इमारत को दो साल पहले ही खाली करने का आदेश दिया था। उन्होंने बताया कि नगरपालिका के आदेश को अंदेखा करते हुए इमारत के मालिक ने सीरियाई परिवारों को अपार्टमेंट किराए पर दे दिए।

    यह भी पढ़ेंः यूरोपीय संघ ने की गाजा में तत्काल युद्धविराम की मांग, 27 में से 26 देश हुए राजी; रफा शहर को लेकर की ये अपील

    यह भी पढ़ेंः दुनिया का सबसे व्यस्त अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा बना ये एयरपोर्ट, एक साल में इतने करोड़ भारतीयों ने की यात्रा