Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्राजील में CT स्कैन की वजह से चली गई 22 साल की वकील की जान; महिला की आंटी ने सुनाई दर्दनाक कहानी

    ब्राजील के रियो डू सील ऑल्टो वेले रीजनल हॉस्पिटल में 22 वर्षीय वकील लेटिसिया पॉल की सीटी स्कैन के दौरान एनाफिलेक्टिक शॉक लगने से मौत हो गई। एलर्जी की मेडिकल कंडीशन एनाफिलेक्टिक शॉक में शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर हो जाती है रक्तचाप गिर जाता है और सांस लेने में तकलीफ होती है। कुछ मामलों में मरीज कोमा में भी जा सकता है जिससे मृत्यु की संभावना बढ़ जाती है।

    By Digital Desk Edited By: Piyush Kumar Updated: Mon, 25 Aug 2025 06:08 PM (IST)
    Hero Image
    सीटी स्कैन के दौरान लेटिसिया पॉल नाम की 22 वर्षीय वकील की मौत हो गई।(फोटो सोर्स: न्यू यॉर्क पोस्ट)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्राजील के रियो डू सील ऑल्टो वेले रीजनल हॉस्पिटल में सीटी स्कैन के दौरान लेटिसिया पॉल नाम की 22 वर्षीय वकील की मौत हो गई। न्यू यॉर्क पोस्ट के अनुसार, लेटिसिया पॉल की एनाफिलेक्टिक शॉक लगने से मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसकी चाची ने बताया कि उनकी भतीजी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन प्रक्रिया के 24 घंटे से भी कम समय बाद उसकी मृत्यु हो गई।

    आखिर क्या है एनाफिलेकिटक शॉक?

    बता दें कि एनाफिलेकिटक शॉक, एलर्जी की मेडिकल कंडीशन है। जब हम किसी विशेष चीज के संपर्क में आते हैं अथवा किसी माध्यम से वह हमारे शरीर में प्रवेश करती है, तब एलर्जी होती है। शरीर की रक्षा के लिए इम्यून तंत्र एंटीबॉडीज उत्पन्न करता है। एंटीबॉडीज शरीर के एलर्जी सेल्स को ट्रिगर करते हैं कि वे रक्त में रसायनों को रिलीज करें। इन रसायनों में से एक है हिस्टामिन। यह एलर्जिक रिएक्शन के लक्षण उत्पन्न करता है।

    एनाफिलेक्टिक शॉक की वजह से शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर हो जाती है। रक्तचाप अचानक गिर जाता है, और व्यक्ति को सांस लेने में परेशानी होती है। कुछ मामलों में तो मरीज कोमा में भी चला जाता है और यह मृत्यु की संभावना बढ़ जाती है।

    यह भी पढ़ें- ट्रंप का तेल वाला खेल, भारत और ब्राजील का हुआ तगड़ा मेल; टैरिफ के बीच संबंधों को मजबूत करने पर जोर