Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Russia Ukraine War: यूक्रेन पर हमले के लिए नहीं हो रहा ईरानी ड्रोन का इस्तेमाल, क्रेमलिन ने दी सफाई

    By AgencyEdited By: Monika Minal
    Updated: Tue, 18 Oct 2022 04:04 PM (IST)

    Russia Ukraine War सोमवार को यूक्रेन पर हुए रूसी हमले में ईरानी ड्रोन के इस्तेमाल की बात की जा रही है इसपर क्रेमलिन की ओर से जारी बयान में बताया गया कि ऐसा बिल्कुल नहीं है। रूस ईरान के ड्रोन का इस्तेमाल जंग में नहीं कर रहा है।

    Hero Image
    यूक्रेन पर हमले के लिए नहीं हो रहा ईरानी ड्रोन का इस्तेमाल, क्रेमलिन ने दी सफाई

    मास्को, रायटर्स। यूक्रेन के साथ जारी जंग में अब रूस ने ईरान के ड्रोन का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। हालांकि, रूस और ईरान दोनों ने ऐसे किसी बात से स्पष्ट तौर पर इनकार कर दिया है। अमेरिका ने ईरान की ओर से किए गए इनकार को गलत करार दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूक्रेन का आरोप- ईरानी ड्रोन कामिकाजे से रूस ने किया हमला

    यूक्रेन पर हमले में रूस ईरानी ड्रोन का इस्तेमाल नहीं कर रहा है। क्रेमलिन ने मंगलवार को इस बात से पूरी तरह इनकार किया। दरअसल, यूक्रेन के नेताओं ने रूस पर ईरानी शाहेद-136 ( Shahed-136) कामिकाजे (kamikaze) ड्रोन का इस्तेमाल का आरोप लगाया है।

    दिख रहे ईरानी माडल की तर्ज पर बने ड्रोन

    क्रेमलिन की ओर से जारी बयान में कहा गया कि रूसी सेना यूक्रेन पर हमले के लिए ईरानी ड्रोन का इस्तेमाल नहीं कर रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं अनेक तस्वीरों में डेल्टा विंग ड्रोन दिखे, जो ईरानी माडल की तरह हैं। इनका इस्तेमाल यूक्रेन की राजधानी पर सोमवार को किए गए हमले में किया गया है।

    क्रेमलिन को ऐसे किसी मामले की जानकारी नहीं

    यूक्रेन में रूस की ओर से ईरानी ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है या नहीं। इस सवाल के जवाब में प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव (Dmitry Peskov) ने बताया कि क्रेमलिन को इस बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि रूसी नामकरण के साथ यहां के हथियार का इस्तेमाल किया गया है।

    ईरान का इनकार

    ईरान ने भी रूस को ड्रोन की सप्लाई भेजे जाने से इनकार किया है। एक क्षतिग्रस्त ड्रोन के मलबे में रूसी नाम Geran-2 (Geranium-2) दिखा। अमेरिका ने कहा है कि कीव पर सोमवार सुबह हुए हमले में ईरानी ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था।

    जब ईरान ने रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले के लिए अपने  ड्रोन का इस्तेमाल किए जाने से इनकार किया तब व्हाइट हाउस की प्रवक्ता करीन जीन पायरे (Karinne Jean-Pierre) ने तेहरान को झूठा करार दिया।  समूचे यूरोप ने कहा है कि ईरानी ड्रोनों का इस्तेमाल जंग में किया जाना गंभीर मसला है और इससे ईरान पर नए प्रतिबंध भी लग सकते हैं।

    यूक्रेनी सेना के इस हथ‍ियार से हवा में ध्‍वस्‍त होंगी रूसी मिसाइलें व ईरानी ड्रोन

    जंग शुरू होने के बाद से पहली बार महिला कैदियों की अदला-बदली, 108 यूक्रेनी महिलाएं रिहा

    comedy show banner
    comedy show banner