Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Japan: हवा में अचानक बोइंग 737 की खिड़की पर दरार दिखने से मचा हड़कंप, विमान में सवार थे 65 लोग; सभी...

    By Agency Edited By: Anurag Gupta
    Updated: Sat, 13 Jan 2024 09:30 PM (IST)

    जापान के एक यात्री विमान की कॉकपिट की खिड़की में शनिवार को दरार देखने को मिली। जिसके बाद आनन-फानन में यात्री विमान को वापस एयरपोर्ट पर लौटना पड़ा। प्र ...और पढ़ें

    Hero Image
    कॉकपिट की खिड़की में दरार (फोटो: रायटर)

    रायटर, टोक्यो। जापान के एक यात्री विमान की कॉकपिट की खिड़की में शनिवार को दरार देखने को मिली। जिसके बाद आनन-फानन में यात्री विमान को वापस एयरपोर्ट पर लौटना पड़ा।

    एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने बताया कि जापान की ऑल निप्पॉन एयरवेज के बोइंग 737-800 विमान को कॉकपिट की खिड़की में दरार की वजह से वापस एयरपोर्ट पर लौटना पड़ा। प्रवक्ता ने बताया,

    फ्लाइट नंबर 1182 टोयामा एयरपोर्ट की ओर जा रही थी, लेकिन कॉकपिट के आसपास की खिड़की में दरार पाए जाने के बाद विमान वापस साप्पोरो-न्यू चिटोस एयरपोर्ट पर लौट आया।

    यह भी पढ़ें: जापान के भूकंप प्रभावित इशिकावा प्रांत में 200 से ज्यादा लोगों की मौत, घायलों की संख्या 500 के पार

    क्रू मेंबर सहित विमान में 65 लोग सवार

    बोइंग 737-800 विमान में चालक दल के छह सदस्यों के साथ कुल 65 लोग सवार थे। हालांकि, इस घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि यह विमान बोइंग के 737 मैक्स 9 हवाई जहाजों में से नहीं था, क्योंकि पिछले सप्ताह अलास्का एयरलाइंस के एक नए विमान का दरवाजा हवा में अचानक टूट गया था, जिसके बाद से यह सुर्खियों में बना हुआ है।

    यह भी पढ़ें: उत्तर कोरिया की हरकतों पर नजर रखने के लिए जापान ने लांच की सेटेलाइट

    एएनए के प्रवक्ता ने बताया कि दरार की वजह से विमान का नियंत्रण या दबाव प्रभावित नहीं होता है। अमेरिकी विमानन नियामक ने शुक्रवार को खुद बोइंग की कड़ी निगरानी करने की बात कही। साथ ही नई सुरक्षा जांच के लिए बोइंग 737 मैक्स 9 हवाई जहाजों की ग्राउंडिंग को अनिश्चितकाल के लिए बढ़ा दिया।