Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'देशों के चयन का अधिकार हमारा होगा', गाजा में तैनात होने वाली बहुराष्ट्रीय सेना को लेकर बोले नेतन्याहू 

    Updated: Sun, 26 Oct 2025 09:59 PM (IST)

    इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि गाजा में तैनात बहुराष्ट्रीय सेना में देशों का चयन इजरायल करेगा। इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में ड्रोन हमला किय ...और पढ़ें

    Hero Image

    इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि गाजा में तैनात होने वाली बहुराष्ट्रीय सेना में शामिल होने वाले देशों के चयन का अधिकार इजरायल का होगा। विदित हो कि इजरायल गाजा में तुर्किये की भूमिका को पहले ही खारिज कर चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजरायली सेना ने शनिवार-रविवार की रात युद्धविराम तोड़ते हुए गाजा पट्टी के मध्य भाग में ड्रोन हमले में एक व्यक्ति को मार गिराया। इजरायली सेना ने कहा है कि यह टारगेट किलिंग थी और इसमें इस्लामिक जिहाद ग्रुप के प्रमुख कमांडर को मारा गया जो इजरायली सेना पर हमले की योजना में शामिल था।

    हमास ने कितने बंधकों के शव इजरायल को दिए?

    इस्लामिक जिहाद गाजा में हमास के बाद दूसरा प्रमुख सशस्त्र संगठन है। शांति समझौते के अनुसार हमास ने 28 मृत इजरायली बंधकों में से 15 के शव दे दिए हैं, गाजा में बाकी के शवों की तलाश का काम जारी है। हमास यह कार्य मिस्त्र के सहयोग से कर रहा है जिसमें मशीनों के जरिये मलबे में दबे शव बाहर निकाले जा रहे हैं।

    ट्रंप ने कितना समय दिया?

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने हमास को बाकी बंधकों के शव लौटाने के लिए 48 घंटों का समय दिया है। इसके बाद शांति योजना के द्वितीय चरण पर कार्य होगा जिसमें हमास को हथियार और गाजा की सत्ता छोड़नी है।

    यह भी पढ़ें: अमेरिका ड्रोन से कर रहा गाजा की निगरानी, इजरायली सेना ने देर रात किया हमास के ठिकानों पर हमला