Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel-Gaza War: इजरायली सेना ने गाजा पर बरपाया कहर, हवाई हमले में मारे गए 146 फिलिस्तीनी

    इजरायली सेना ने एक बार फिर से गाजा पर हवाई हमला किया है। इस हमले में 146 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई और कई घायल हुए हैं। गुरुवार को हुए हवाई हमलों को युद्धविराम टूटने के बाद सबसे घातक माना जा रहा है। उत्तरी गाजा के एक अस्पताल के निदेशक ने स्थिति को भयावह बताया है। इस हमले में बड़ी संख्या में लोग मलबे में दबे हैं।

    By Agency Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Sat, 17 May 2025 05:45 PM (IST)
    Hero Image
    गाजा पर इजरायली कहर 24 घंटों में 146 फिलिस्तीनी हताहत। (फोटो- रॉयटर्स)

    रॉयटर्स, यरुशलम। इजरायली सेना लगातार गाजा में कहर बरपा रही है। ताजा जानकारी के अनुसार, इजरायल की वायुसेना ने पिछले 24 घंटों में गाजा पर नए हमलों में 146 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि इस हमले में कई लोगों घायल भी हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, गुरुवार को इजरायल ने गाजा पर हवाई हमले किए। माना जा रहा है कि मार्च में युद्धविराम टूटने के बाद से बमबारी का सबसे घातक चरण रहा। इजरायल की सेना ने गाजा पर ये हमले ऐसे समय पर किए हैं, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को मध्य पूर्व का अपना दौरा समाप्त कर दिया।

    बड़ी संख्या में मलबे में दबे लोग

    उत्तरी गाजा स्थित इंडोनेशियाई अस्पताल के निदेशक मारवान अल-सुल्तान के अनुसार, गुरुवार आधी रात तक 56 लोगों की जान इस इजरायली हवाई हमले में चली गई है। वहीं, दावा किया जा रहा है कि इजरायली हमले के कारण मलबे में बड़ी संख्या में लोग दबे हैं। उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल के अंदर स्थिति भयावह है।

    459 लोग हुए घायल

    गाजा में स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि गत 24 घंटों में इजरायली हवाई हमलों में 459 से अधिक लोग घायल हुए हैं। उधर, इजरायल की सेना ने शनिवार को बताया कि वह गाजा पट्टी में अभियान का विस्तार करने में लगी है।

    बताया जा रहा है कि गाजा में अस्पतालों ने स्थिति काफी खराब है। दावा किया जा रहा है कि गत 19 महीनों से जारी युद्ध के दौरान इजरायली सेना ने अस्पतालों को बार-बार निशाना बनाया है।

    यह भी पढ़ें:पाकिस्तान की हुई फजीहत, मनी बिल पारित करने के लिए खुद के MPs को संसद में नहीं जुटा सकी शहबाज सरकार

    यह भी पढ़ें: Israel-Gaza War: गाजा में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान जारी, एक दिन में इजरायली हमलों में 108 लोग मारे गए