Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान की हुई फजीहत, मनी बिल पारित करने के लिए खुद के MPs को संसद में नहीं जुटा सकी शहबाज सरकार

    By Agency Edited By: Chandan Kumar
    Updated: Sat, 17 May 2025 02:00 PM (IST)

    पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में गुरुवार को पाकिस्तान सरकार को उस समय शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा जब वह एक महत्वपूर्ण धन विधेयक पारित करने के लिए आवश्यक कोरम जुटाने में विफल रही। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के सांसदों ने विधायी प्रक्रिया को बाधित कर दिया। सदन में सदस्यों की संख्या कम होने के कारण सत्र स्थगित कर दिया गया जिससे पाकिस्तान सरकार को झटका लगा।

    Hero Image
    336 सदस्यीय सदन में कोरम के लिए आवश्यक 84 से बहुत कम लोग उपस्थित थे।

    एएनआई, इस्लामाबाद। नेशनल असेंबली में गुरुवार को पाकिस्तान सरकार को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। सरकार एक अहम धन विधेयक पारित करने के लिए आवश्यक कोरम हासिल करने में विफल रही। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) के सांसदों ने विधायी प्रक्रिया को बीच में ही रोक दिया। परेशानी तब शुरू हुई जब वित्त मंत्री मुहम्मद औरंगजेब द्वारा आयकर (संशोधन) विधेयक 2024 को पारित करने के लिए पेश किए जाने वाले प्रस्ताव को 67-32 मतों से खारिज कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरम कंप्लीट नहीं कर पाया पाकिस्तान

    336 सदस्यीय सदन में कोरम के लिए आवश्यक 84 से बहुत कम लोग उपस्थित थे। उपसभापति गुलाम मुस्तफा शाह द्वारा सदस्यों की संख्या की जानकारी दिए जाने के बाद पीटीआइ सदस्य सामूहिक रूप से सदन से बाहर चले गए। आधे घंटे के बाद जब सत्र फिर शुरू हुआ, तब भी सरकार कोरम पूरा करने में असमर्थ रही, जिसके कारण इसे स्थगित कर दिया गया।

    यह भी पढ़ें: कवि-गीतकार गुलजार और जगद्गुरु रामभद्राचार्य को ज्ञानपीठ पुरस्कार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने किया सम्मानित