Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फलस्तीनी युवक ने इजरायल में एक महिला की हत्या की, तीन पर चाकू से वार किया, पुलिस ने हमलावर को मार गिराया

    इजरायल और फलस्तीन के बीच युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा। खबर आ रही है कि इजरायल में एक फलस्तीनी हमलावर ने बुजुर्ग महिला की चाकू से हत्या कर दी। साथ ही तीन अन्य को भी घायल कर दिया। इजरायली अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है। इस हमले के बाद पुलिस ने हमलावर पर गोली चलाकर उसे मार डाला।

    By Agency Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Sun, 04 Aug 2024 12:20 PM (IST)
    Hero Image
    इजरायल और फलस्तीन के बीच लड़ाई जारी (फाइल फोटो)

    इजरायल, रॉयटर्स। इजरायली सेना लगातार अपने दुश्मनों का सफाया करने में जुटी है। दूसरी तरफ इजरायल और फलस्तीन में भी युद्ध जारी है। इजरायल में एक फलस्तीनी युवक ने बुजुर्ग महिला की चाकू से हत्या कर दी और तीन अन्य को हमले से घायल कर दिया। इजरायली अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है। यह हमला तेल अवीव के ठीक बाहर होलोन शहर में हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने एक बयान में कहा, "बड़ी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर मौजूद हैं और हेलीकॉप्टर और अतिरिक्त संसाधनों के साथ व्यापक तलाशी कर रहे हैं।" पुलिस अधिकारी ने इस घटना के बारे में आगे बताया, हमलावर को गोली मार दी गई और उसे "निष्प्रभावी" कर दिया गया।

    हवाई हमलों में मारे गए थे फलस्तीनी चरमपंथी

    वहीं इससे पहले इजरायली सेना ने हाल ही में वेस्ट बैंक में घातक हमला किया था। इजरायल के दो हवाई हमलों में वेस्ट बैंक में शनिवार को नौ फलस्तीनी चरमपंथी मारे गए। इजरायल की सेना ने यह जानकारी दी। इजरायली सेना ने कहा कि शनिवार सुबह उसके सैनिकों ने उत्तरी वेस्ट बैंक में तुलकरम शहर के बाहर एक ग्रामीण इलाके में एक गाड़ी पर हमला किया, जिसमें पांच लोगों की जान चली गई।

    गाजा के स्कूल को  बनाया था निशाना 

    इजरायली सेना लगातार हमास आतंकियों के ठिकानों पर जमकर हमला कर रही है। सेना ने हमास का पूरी तरह से सफाया करने की कसम खाई है। इससे पहले गाजा के दीर-अल-बलाह में एक स्कूल पर इजरायली हमले में कम से कम 30 फलस्तीनी मारे गए थे और 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे। इस हमले में  इजरायली सेना का कहना था कि उसने स्कूल परिसर के अंदर हमास कमांड सेंटर के निशाना बनाया था।

    यह भी पढ़ें: Israel Hamas War: गाजा में तबाही मचा रही इजरायली सेना, स्कूल पर हुए हमले में 15 फलस्तीनियों की मौत; वेस्ट बैंक में नौ आतंकवादी ढेर

    यह भी पढ़ें: Russia: 'मातृभूमि आपको एक भी मिनट के लिए नहीं भूली', राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सुरक्षाकर्मियों का बढ़ाया हौसला