परमाणु ठिकानों से लेकर सैन्य कमांडर तक... इजराइल के हमले में ईरान का कितना नुकसान?
Israel Attack on Iran इजराइल ने ऑपरेशन राइजिंग लॉयन के तहत ईरान पर हमला किया जिसमें परमाणु ठिकानों और सैन्य कमांडरों को निशाना बनाया गया। नतांज परमाणु साइट जहां ईरान यूरेनियम इनरिचमेंट कर रहा था नष्ट हो गई। खबरों के अनुसार इस हमले में खतम अल अंबिया प्रमुख समेत कई परमाणु वैज्ञानिकों की मौत हो गई। इजराइल ने ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम केंद्र पर भी हमला किया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजराइल ने ऑपरेशन राइजिंग लॉयन के तहत ईरान में जमकर तबाही मचाई। इजराइली हमले में ईरान का काफी नुकसान हुआ है। इजराइल ने ईरान के परमाणु ठिकानों से लेकर कई टॉप सैन्य कमांडरों को भी ढेर कर दिया है।
इजराइल ने आज सुबह ईरान के एयर डिफेंस सिस्टम को फेल करते हुए फाइटर प्लेन की मदद से इस हमले को अंजाम दिया है। तो आइए जानते हैं इजराइल के हमले में ईरान को कितना नुकसान हुआ है?
परमाणु ठिकानों को नष्ट किया
इजराइल ने ईरान की नतांज परमाणु साइट को निशाना बनाया है। बता दें कि नतांज में ही ईरान यूरेनियम इनरिचमेंट कर रहा था, जिससे परमाणु बम बनाया जा सके। हालांकि इजराइल ने नतांज में हमला करके ईरान को भारी क्षति पहुंचाई है।
परमाणु वैज्ञानिकों की मौत
इजराइल ने दावा किया है कि इस हमले में ईरान के परमाणु वैज्ञानिकों की भी मौत हो गई है। खबरों की मानें तो खतम अल अंबिया प्रमुख सरदार रशीद और परमाणु वैज्ञानिक डॉ. फेरीडाउम अब्बासी समेत कई लोगों की जान चली गई है।
टॉप सैन्य कमांडर भी मारे गए
इजराइल ने अपने हमले में ईरान की राजधारी तेहरान समेत आसपास के कई शहरों पर हमले किए। इस हमले में ईरान के टॉप सैन्य कमांडरों की भी मौत हो गई। द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार इजराइल के इस हमले में रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ऑफ चीफ हुसैन सलामी और सैन्य प्रमुख मोहम्मद बाघेरी समेत कई टॉप अधिकारियों की जान चली गई।
बैलिस्टिक मिसाइलों को बनाया निशाना
इजराइल ने दावा किया है कि उसने ईरान के बैलिस्टिक मिसालइ कार्यक्रम केंद्र पर भी हमला किया है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा-
ईरान ने 3 साल में 10,000 मिसाइल बनाने का लक्ष्य रखा है। कल्पना कीजिए कि 10,000 टन टीएनटी न्यू जर्सी के आकार के देश पर गिरे। यह एक बहुत बड़ा खतरा है, जिसे फौरन रोका जाना चाहिए।
ईरान के परमाणु अभियान के खिलाफ है इजराइल
दरअसल ईरान पिछले काफी समय से परमाणु हथियार बनाने की कोशिश कर रहा है। हालांकि इजराइल को डर है कि अगर ईरान इस कोशिश में कामयाब हुआ तो इजराइल का अस्तित्व खतरे में पड़ सकता है। यही वजह है कि इजराइल ईरान को परमाणु बम नहीं बनाने देगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी हाल ही में इसपर कहा था कि ईरान परमाणु बम नहीं बना सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।