Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परमाणु ठिकानों से लेकर सैन्य कमांडर तक... इजराइल के हमले में ईरान का कितना नुकसान?

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 12:51 PM (IST)

    Israel Attack on Iran इजराइल ने ऑपरेशन राइजिंग लॉयन के तहत ईरान पर हमला किया जिसमें परमाणु ठिकानों और सैन्य कमांडरों को निशाना बनाया गया। नतांज परमाणु साइट जहां ईरान यूरेनियम इनरिचमेंट कर रहा था नष्ट हो गई। खबरों के अनुसार इस हमले में खतम अल अंबिया प्रमुख समेत कई परमाणु वैज्ञानिकों की मौत हो गई। इजराइल ने ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम केंद्र पर भी हमला किया।

    Hero Image
    इजराइल के हमले में ईरान का भारी नुकसान। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजराइल ने ऑपरेशन राइजिंग लॉयन के तहत ईरान में जमकर तबाही मचाई। इजराइली हमले में ईरान का काफी नुकसान हुआ है। इजराइल ने ईरान के परमाणु ठिकानों से लेकर कई टॉप सैन्य कमांडरों को भी ढेर कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजराइल ने आज सुबह ईरान के एयर डिफेंस सिस्टम को फेल करते हुए फाइटर प्लेन की मदद से इस हमले को अंजाम दिया है। तो आइए जानते हैं इजराइल के हमले में ईरान को कितना नुकसान हुआ है?

    यह भी पढ़ें- Israel Iran Conflict: क्या है इजरायल का Operation Rising Lion? ईरान के खिलाफ नेतन्याहू ने क्यों छेड़ी जंग; पढ़ें सबकुछ

    परमाणु ठिकानों को नष्ट किया

    इजराइल ने ईरान की नतांज परमाणु साइट को निशाना बनाया है। बता दें कि नतांज में ही ईरान यूरेनियम इनरिचमेंट कर रहा था, जिससे परमाणु बम बनाया जा सके। हालांकि इजराइल ने नतांज में हमला करके ईरान को भारी क्षति पहुंचाई है।

    परमाणु वैज्ञानिकों की मौत

    इजराइल ने दावा किया है कि इस हमले में ईरान के परमाणु वैज्ञानिकों की भी मौत हो गई है। खबरों की मानें तो खतम अल अंबिया प्रमुख सरदार रशीद और परमाणु वैज्ञानिक डॉ. फेरीडाउम अब्बासी समेत कई लोगों की जान चली गई है।

    टॉप सैन्य कमांडर भी मारे गए

    इजराइल ने अपने हमले में ईरान की राजधारी तेहरान समेत आसपास के कई शहरों पर हमले किए। इस हमले में ईरान के टॉप सैन्य कमांडरों की भी मौत हो गई। द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार इजराइल के इस हमले में रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ऑफ चीफ हुसैन सलामी और सैन्य प्रमुख मोहम्मद बाघेरी समेत कई टॉप अधिकारियों की जान चली गई।

    बैलिस्टिक मिसाइलों को बनाया निशाना

    इजराइल ने दावा किया है कि उसने ईरान के बैलिस्टिक मिसालइ कार्यक्रम केंद्र पर भी हमला किया है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा-

    ईरान ने 3 साल में 10,000 मिसाइल बनाने का लक्ष्य रखा है। कल्पना कीजिए कि 10,000 टन टीएनटी न्यू जर्सी के आकार के देश पर गिरे। यह एक बहुत बड़ा खतरा है, जिसे फौरन रोका जाना चाहिए।

    ईरान के परमाणु अभियान के खिलाफ है इजराइल

    दरअसल ईरान पिछले काफी समय से परमाणु हथियार बनाने की कोशिश कर रहा है। हालांकि इजराइल को डर है कि अगर ईरान इस कोशिश में कामयाब हुआ तो इजराइल का अस्तित्व खतरे में पड़ सकता है। यही वजह है कि इजराइल ईरान को परमाणु बम नहीं बनाने देगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी हाल ही में इसपर कहा था कि ईरान परमाणु बम नहीं बना सकता है।

    यह भी पढ़ें- Israel Attack On Iran: 'भारी कीमत चुकानी पड़ेगी...', नेतन्याहू के हमले के बाद ईरान ने इजरायल और अमेरिका को दी धमकी