Israel Hamas War: रूसी ड्रोन हमले के बाद यूक्रेन के 400 गांव-कस्बे में बत्ती गुल, रिफाइनरी और प्रशासनिक भवन को भी बनाया निशाना
रूस ने ड्रोन से यूक्रेन पर बड़ा हमला बोला है। पूरी रात कई इलाकों में किए गए हमले के दौरान मूलभूत सुविधाओं को निशाना बनाया गया। इसके कारण बिजली आपूर्ति लाइन प्रभावित हुई जिसके बाद दक्षिण दक्षिणपूर्व और उत्तर के 400 से अधिक गांवों और कस्बों में अंधेरा छा गया। एक रिफाइनरी और प्रशासनिक भवन को भी निशाना बनाया गया। हमले में एक शख्स घायल हुआ।
रॉयटर्स, कीव। रूस ने ड्रोन से यूक्रेन पर बड़ा हमला बोला है। पूरी रात कई इलाकों में किए गए हमले के दौरान मूलभूत सुविधाओं को निशाना बनाया गया। इसके कारण बिजली आपूर्ति लाइन प्रभावित हुई, जिसके बाद दक्षिण, दक्षिणपूर्व और उत्तर के 400 से अधिक गांवों और कस्बों में अंधेरा छा गया। एक रिफाइनरी और प्रशासनिक भवन को भी निशाना बनाया गया। हमले में एक शख्स घायल हुआ।
यूक्रेन के दक्षिण-पूर्व में बिजली काट दी गई
यूक्रेन के एक अधिकारी ने शनिवार को कहा कि रूस की ओर से 38 ड्रोन से हमला बोला गया था। इनमें से 29 को वायु रक्षा तंत्र ने मार गिराया। यह हमला शुक्रवार रात आठ बजे से लेकर शनिवार तड़के चार बजे के बीच किया गया। यूक्रेन के ऊर्जा मंत्रालय ने कहा कि ओडेसा और जापोरीजिया क्षेत्र में कई कस्बे और गांव हैं। हमलों में नेटवर्क क्षतिग्रस्त होने के बाद दक्षिण और दक्षिण-पूर्व में बिजली काट दी गई।
रूस ने यूक्रेन पर सैकड़ों मिसाइलों से हमला बोला
उन्होंने कहा कि पिछली सर्दियों में भी रूस ने यूक्रेन पर सैकड़ों मिसाइलों और ड्रोन से हमला बोला था, जिससे सबसे ठंडे महीनों के दौरान लाखों लोगों को बिजली और पानी की समस्या से दोचार होना पड़ा था। यूक्रेनेरगो के पावर ग्रिड आपरेटर प्रमुख वलोडिमिर कुद्रित्स्की ने कहा कि हमें आराम करने का अधिकार नहीं है। ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े लोग और रक्षा बल इस सर्दी में बुनियादी ढांचों पर संभावित रूसी हमलों को विफल करने की तैयारी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Israel-Hamas War: घायल और कैंसर पीड़ित फलस्तीनी बच्चों का इलाज करेगी UAE सरकार, गाजा से पहला विमान पहुंचा अबू धाबी
इस बीच, यूक्रेन के लिए ऑनलाइन फंड इकट्ठा करने वालों का कहना है कि गाजा और इजरायल के बीच संघर्ष शुरू होने के बाद से फंड पाने में परेशानी हो रही है। विश्व का ध्यान गाजा संघर्ष पर है और उन्हें भय है कि इससे उनकी समस्या बढ़ सकती है। अगर ऐसा हुआ तो रूसी सेना से लड़ने की उनकी क्षमता पर प्रभाव पड़ सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।