Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयरलैंड में नहीं मनाया जाएगा 'India Day', भारतीयों के खिलाफ बढ़ते नस्लीय हमलों के बाद लिया गया फैसला

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 01:37 AM (IST)

    आयरलैंड में भारतीय समुदाय के खिलाफ नस्लीय हिंसा के बढ़ते मामलों के कारण इंडिया डे समारोह को स्थगित कर दिया गया है। आयरलैंड इंडिया काउंसिल द्वारा आयोजि ...और पढ़ें

    Hero Image
    यह संस्था भारत और आयरलैंड के संबंधों को बढ़ावा देती है (फोटो: आयलैंड इंडिया काउंसिल)

    एएफपी, डबलिन। आयरलैंड में हाल के महीनों में भारतीय समुदाय के खिलाफ नस्लीय हिंसा के कई मामले देखने को मिले हैं। इन बढ़ते मामलों के कारण इंडिया डे समारोह को भी स्थगित करने का फैसला किया गया है। दरअसल भारत में ब्रिटिश उपनिवेश से आजादी का जश्न 15 अगस्त को मनाया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनिया भर में रहने वाले भारतीय प्रवासी इस जश्न में शरीक होने के लिए अपनी-अपनी जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन करते हैं। आयरलैंड में यह कार्यक्रम आयरलैंड इंडिया काउंसिल आयोजित करता है। यह संस्था भारत और आयरलैंड के संबंधों को बढ़ावा देने का काम करती है।

    आयरिश सरकार के सहयोग से होता है कार्यक्रम

    संस्था के सांस्कृतिक और व्यापार संघ के सह-अध्यक्ष प्रशांत शुक्ला ने आयरलैंड के उप-प्रधानमंत्री साइमन हैरिस से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कार्यक्रम को स्थगित किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इंडिया डे मनाने के लिए इस समय परिस्थितियां अनुकूल नहीं हैं।

    यह कार्यक्रम रविवार को आयोजित होने वाला था। आयरिश सरकार के सहयोग से होने वाले इस समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाते हैं। प्रशांत शुक्ला ने कहा कि कार्यक्रम को स्थगित करने का फैसला बहुत कठिन था, लेकिन भारतीय समुदाय की सुरक्षा के लिए ये कदम उठाना पड़ा।

    बता दें कि हाल में आयरलैंड में भारतीयों के खिलाफ नस्लीय हिंसा के लिए कई मामले सामने आए हैं। पिछले हफ्ते दक्षिण-पूर्वी आयरलैंड में भारतीय मूल की एक छह साल की बच्ची पर हमला कर उसे गालियां दी गईं। डबलिन में दो यात्रियों ने एक भारतीय टैक्सी चालक पर टूटी बोतल से हमला किया और उसे अपने देश वापस जाने के लिए कहा।

    यह भी पढ़ें- India Day Parade: न्यूयार्क में इंडिया डे परेड में दिखी राम मंदिर की झांकी, सोनाक्षी और जहीर इकबाल भी पहुंचे