Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईरान कर रहा युद्ध की तैयारी! दिखाया जमीन में ​छुपा हथियारों का भंडार, विशेष मिसाइल बनाने का भी एलान

    Updated: Sat, 11 Jan 2025 05:35 PM (IST)

    ईरान ने एक भूमिगत मिसाइल भंडारण सुविधा का अनावरण किया और नए विशेष मिसाइलें बनाने का भी एलान किया है। इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने एक वीडियो जारी कर ये दिखाया है। इस महीने ईरान मिसाइल और ड्रोन शहरों को दिखाने के लिए नए कोशिश भी करेगा। आईआरजीसी कमांडर मेजर जनरल हुसैन सलामी और ब्रिगेडियर जनरल अमीर अली हाजीजादेह ने मिसाइल और ड्रोन के इस भंडार का दौरा किया है।

    Hero Image
    तनाव के बीच ईरान का नया कदम (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में देश के भूमिगत मिसाइल और ड्रोन कॉम्प्लेक्स को दिखाया गया है। आईआरजीसी ने एक नई विशेष मिसाइल बनाने का भी दावा किया है। आईआरजीसी कमांडर मेजर जनरल हुसैन सलामी और ब्रिगेडियर जनरल अमीर अली हाजीजादेह ने मिसाइल और ड्रोन के इस भंडार का दौरा किया है। इस वीडियो के जरिए ईरान की कोशिश क्षेत्र में अपनी ताकत दिखाने की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को ईरानी राज्य टीवी आईआरआईबी पर जारी वीडियो में आईआरजीसी कमांडर मेजर जनरल होसैन सलामी और ब्रिगेडियर जनरल अमीर अली हाजीजादेह को सुविधा का दौरा करते हुए दिखाया गया है।

    इजरायल के खिलाफ ऑपरेशन में किया था इस्तेमाल

    • हाजीजादेह ने इस स्थल को 'सुप्त ज्वालामुखी' कहा है।
    • अक्टूबर और अप्रैल में इजरायल के खिलाफ ईरान के कुछ ऑपरेशन इस भूमिगत मिसाइल बेस का इस्तेमाल करके किए गए थे। 
    • सोमवार को जनरल अली मोहम्मद नैनी ने चेतावनी दी कि ईरान इस महीने नए अभ्यास और युद्ध खेल आयोजित करेगा, जिसमें 'मिसाइल और ड्रोन शहरों' का खुलासा होगा।
    • इसमें मिसाइलों का स्टोरेज करने वाला एक भूमिगत शहर और ईरान के दक्षिण में जहाजों को समायोजित करने वाली एक अन्य सुविधा भी शामिल होगी।

    तेहरान में 110,000 सदस्यों को किया शामिल

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरानी बासिज (स्वयंसेवक) बलों ने राजधानी तेहरान में 110,000 सदस्यों को शामिल करते हुए बड़े पैमाने पर अभ्यास किया, तस्नीम रिपोर्ट में कहा गया है कि ईरानी सशस्त्र बलों ने हाल के दिनों में कई युद्ध खेल आयोजित किए हैं।

    ईरान का लक्ष्य यह दर्शाना है कि लेबनान, गाजा और यमन में ईरानी समर्थित बलों पर इजरायल के हमले और ईरान के सहयोगी सीरियाई नेता बशर अल-असद के शासन के पतन के बावजूद, उसने क्षेत्र में अपनी शक्ति नहीं खोई है।

    यह भी पढ़ें: पहले कनाडा, फिर ब्रिटेन और अब जर्मनी... दूसरे देशों की राजनीति में कूद रहे एलन मस्क, अगला निशाना कौन?