पहले कनाडा, फिर ब्रिटेन और अब जर्मनी... दूसरे देशों की राजनीति में कूद रहे एलन मस्क, अगला निशाना कौन?
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क इन दिनों अमेरिका के आलावा अन्य देशों की राजनीति में भी दखल देते दिख रहे हैं। कनाडा जर्मनी और ब्रिटेन के नेताओं पर मस्क टिप्पणी कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने कनाडा के पूर्व पीएम ट्रूडो का मजाक उड़ाया था। अब उन्होंने जर्मनी की नेता एलिस विडेल का खुलकर समर्थन कर दिया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर आदमी और 'एक्स' के मालिक एलन मस्क ने अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में खुलकर रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन किया था। चुनाव में विजय के बाद ट्रंप ने मस्क को इसका तोहफा भी दिया। उन्होंने मस्क को अपनी कैबिनेट में शामिल कर लिया।
अमेरिका के बाद मस्क अब दूसरे देशों की राजनीति में भी दखल दे रहे हैं। वह कनाडा, ब्रिटेन और जर्मनी जैसे देशों के नेताओं से सीधा टक्कर ले रहे हैं।
जस्टिन ट्रूडो का मजाक
मस्क ने हाल ही में कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का मजाक उड़ाया था। उन्होंने कनाडा के पूर्व पीएम को मजाकिया अंदाज में लड़की कह दिया था। दरअसल, ट्रूडो ने एक्स पर लिखा था कि इस बात की कोई संभावना नहीं है कि कनाडा अमेरिका का हिस्सा बन जाएगा। हमारे दोनों देशों के श्रमिक और समुदाय एक-दूसरे के सबसे बड़े व्यापारिक और सुरक्षा साझेदार होने से फायदे में होते हैं।
इसके जवाब में मस्क ने लिखा था, 'लड़की, अब तुम कनाडा की गवर्नर नहीं हो, इसलिए तुम जो भी कहो, कोई फर्क नहीं पड़ता।'
ब्रिटेन के पीएम को हटाने की साजिश!
अब कहा जा रहा है कि मस्क ब्रिटेन की पीएम की कुर्सी के पीछे पड़ गए हैं। ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर को पद से हटाने के लिए उन्होंने सीक्रेट मीटिंग तक की है। अंग्रेजी अखबार में इसका खुलासा हुआ था। दरअसल, मामला ग्रूमिंग गैंग्स से जुड़ा है। मस्क का दावा है कि 2008 से 2013 के बीच जब पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग ब्रिटिश लड़कियों का रेप कर रहे थे, तब स्टार्मर ने उनके लिए कुछ नहीं किया। हाल ही में उन्होंने किंग चार्ल्स से ब्रिटिश संसद को भंग करने की अपील तक कर डाली थी।
जर्मनी की सिसायत में भी एंट्री
यहीं नहीं, मस्क जर्मनी की सिसायत में भी कूद गए हैं। मस्क ने जर्मनी की अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी (एएफडी) का समर्थन कर दिया है। उन्होंने एएफडी की चांसलर उम्मीदवार एलिस विडेल से बातचीत भी की। इस दौरान उन्होंने विडेल को अपना समर्थन दिया। बातचीत में उन्होंने ये भी कहा कि एएफडी जर्मनी को बचा सकती है।
बता दें कि जर्मनी में सर्वे में किसी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रही है। एएफडी सर्वे में दूसरे नंबर पर है। पहले नंबर पर फ्रेडरिक मार्श है। वही, ओलाफ शुल्ज की सोशल डेमोक्रेट करीब 16 फीसदी वोट के साथ तीसरे नंबर पर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।