Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंटार्कटिका की महंगी यात्रा बनी आफत, ईरान में संसदीय मामलों के डिप्टी बर्खास्त

    ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान ने कड़ा एक्शन लेते हुए संसदीय मामलों के डिप्टी को पद से हटा दिया है। डिप्टी शाहराम दबीरी को फारसी नववर्ष नौरोज की छुट्टियों के दौरान अंटार्कटिका स्थित दक्षिणी ध्रुव की महंगी यात्रा की थी। इसी वजह से उनको पद से हटाया गया है। ईरानी राष्ट्रपति ने कहा आर्थिक कठिनाइयों को देखते हुए अधिकारियों की ओर से की जाने वाली महंगी यात्राएं सही नहीं।

    By Jagran News Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Sat, 05 Apr 2025 07:56 PM (IST)
    Hero Image
    ईरान में संसदीय मामलों के डिप्टी बर्खास्त। (फोटो सोर्स- इंटरनेट मीडिया)

    आईएएनएस, तेहरान। ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान ने शनिवार को संसदीय मामलों के डिप्टी शाहराम दबीरी को फारसी नववर्ष नौरोज की छुट्टियों के दौरान अंटार्कटिका स्थित दक्षिणी ध्रुव की महंगी यात्रा के कारण पद से हटा दिया।

    राष्ट्रपति ने कहा कि दबीरी की यात्रा पर एक रिपोर्ट की समीक्षा के बाद उन्हें पद से हटाने का फैसला किया गया है। उन्होंने सरकारी अधिकारियों द्वारा व्यक्तिगत उदाहरण स्थापित करने की आवश्यकता पर बल दिया।

    'महंगी यात्राएं सही नहीं'

    उन्होंने कहा कि जनता द्वारा सामना की जाने वाली आर्थिक कठिनाइयों को देखते हुए, अधिकारियों द्वारा की जाने वाली महंगी यात्राएं सही नहीं है और ईरानी अधिकारियों से अपेक्षित न्यूनतम जीवन शैली के विपरीत हैं। भले ही वे व्यक्तिगत आय से की गई हों।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले साल हुई थी नियुक्ति

    राष्ट्रपति ने कहा कि हमारी पुरानी दोस्ती और संसदीय मामलों के लिए डिप्टी पद पर आपकी अमूल्य सेवाएं ईमानदारी, न्याय और लोगों से किए गए वादों के पालन को प्राथमिकता देने से नहीं रोकती हैं। दबीरी को पिछले साल अगस्त में इस पद पर नियुक्त किया गया था।

    'ईरान के राष्ट्रपति भाईचारे से नहीं करते समझौता'

    सरकार की प्रवक्ता फतेमेह मोहजेरानी ने कहा कि राष्ट्रपति के फैसले से पता चलता है कि उनका किसी के साथ भाईचारे का कोई समझौता नहीं है। उनके लिए एकमात्र मानदंड प्रभावकारिता, न्याय, ईमानदारी और सार्वजनिक हित हैं।

    यह भी पढ़ें: गाजा के बाद सीरिया में इजरायल की एयरस्ट्राइक, वायुसेना अड्डों को कर दिया तबाह; कई शहरों में बरसाए बम

    यह भी पढ़ें: लंदन से मुंबई आ रही फ्लाइट पहुंची टर्की, 15 घंटे से फंसे 200 से ज्यादा भारतीय; जानिए क्या है वजह