अंटार्कटिका की महंगी यात्रा बनी आफत, ईरान में संसदीय मामलों के डिप्टी बर्खास्त
ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान ने कड़ा एक्शन लेते हुए संसदीय मामलों के डिप्टी को पद से हटा दिया है। डिप्टी शाहराम दबीरी को फारसी नववर्ष नौरोज की छुट्टियों के दौरान अंटार्कटिका स्थित दक्षिणी ध्रुव की महंगी यात्रा की थी। इसी वजह से उनको पद से हटाया गया है। ईरानी राष्ट्रपति ने कहा आर्थिक कठिनाइयों को देखते हुए अधिकारियों की ओर से की जाने वाली महंगी यात्राएं सही नहीं।
आईएएनएस, तेहरान। ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान ने शनिवार को संसदीय मामलों के डिप्टी शाहराम दबीरी को फारसी नववर्ष नौरोज की छुट्टियों के दौरान अंटार्कटिका स्थित दक्षिणी ध्रुव की महंगी यात्रा के कारण पद से हटा दिया।
राष्ट्रपति ने कहा कि दबीरी की यात्रा पर एक रिपोर्ट की समीक्षा के बाद उन्हें पद से हटाने का फैसला किया गया है। उन्होंने सरकारी अधिकारियों द्वारा व्यक्तिगत उदाहरण स्थापित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
'महंगी यात्राएं सही नहीं'
उन्होंने कहा कि जनता द्वारा सामना की जाने वाली आर्थिक कठिनाइयों को देखते हुए, अधिकारियों द्वारा की जाने वाली महंगी यात्राएं सही नहीं है और ईरानी अधिकारियों से अपेक्षित न्यूनतम जीवन शैली के विपरीत हैं। भले ही वे व्यक्तिगत आय से की गई हों।
पिछले साल हुई थी नियुक्ति
राष्ट्रपति ने कहा कि हमारी पुरानी दोस्ती और संसदीय मामलों के लिए डिप्टी पद पर आपकी अमूल्य सेवाएं ईमानदारी, न्याय और लोगों से किए गए वादों के पालन को प्राथमिकता देने से नहीं रोकती हैं। दबीरी को पिछले साल अगस्त में इस पद पर नियुक्त किया गया था।
'ईरान के राष्ट्रपति भाईचारे से नहीं करते समझौता'
सरकार की प्रवक्ता फतेमेह मोहजेरानी ने कहा कि राष्ट्रपति के फैसले से पता चलता है कि उनका किसी के साथ भाईचारे का कोई समझौता नहीं है। उनके लिए एकमात्र मानदंड प्रभावकारिता, न्याय, ईमानदारी और सार्वजनिक हित हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।