Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजा के बाद सीरिया में इजरायल की एयरस्ट्राइक, वायुसेना अड्डों को कर दिया तबाह; कई शहरों में बरसाए बम

    Updated: Thu, 03 Apr 2025 09:10 PM (IST)

    ईरान से आने वाले हथियार और अन्य सामग्री सीरिया के रास्ते लेबनान में हिजबुल्ला के पास पहुंचती है जिसका इस्तेमाल इजरायल के खिलाफ होता है। इसी क्रम में इजरायल ने सीरिया में ताबड़तोड़ हवाई हमले किए हैं। होम्स के वायुसेना अड्डे को भी निशाना बनाया गया है। ताजा हमले में दमिश्क के नजदीक स्थित बारजेह में बना साइंटिफिक रिसर्च सेंटर भी बर्बाद हो गया है।

    Hero Image
    दमिश्क, हामा और होम्स शहरों को निशाना बनाया (फोटो: रॉयटर्स)

    रॉयटर्स, दमिश्क। इजरायल ने गुरुवार को सीरिया के वायुसेना अड्डों और आधारभूत ढांचों पर हमला बोल दिया। इस दौरान इजरायल के लड़ाकू विमानों और मिसाइलों ने सीरिया की राजधानी दमिश्क, हामा और होम्स शहरों को निशाना बनाया।

    हमले में हामा का वायुसेना का अड्डा पूरी तरह से तबाह हो गया है और दर्जन भर लोग घायल हुए हैं। इजरायल पिछले कई वर्षों से सीरिया पर हवाई हमले कर रहा है। बशर अल-असद के शासन में इजरायल का आरोप था कि सीरिया ईरान और हिजबुल्ला के बीच की कड़ी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीरिया से लेबनान पहुंचते हैं हथियार

    ईरान से आने वाले हथियार और अन्य सामग्री सीरिया के रास्ते लेबनान में हिजबुल्ला के पास पहुंचती है जिसका इस्तेमाल इजरायल के खिलाफ होता है। लेकिन दिसंबर 24 में असद की सरकार के हटने और लेबनान में काफी हद तक हिजबुल्ला के बर्बाद हो जाने के बाद भी सीरिया में इजरायल के हमले जारी हैं।

    ताजा हमले में दमिश्क के नजदीक स्थित बारजेह में बना साइंटिफिक रिसर्च सेंटर भी बर्बाद हो गया है। इजरायल का आरोप है कि यह सेंटर गाइडेड मिसाइल और रासायनिक हथियार विकसित करने में जुटा था। इसके अतिरिक्त होम्स के वायुसेना अड्डे को भी निशाना बनाया गया है।

    गाजा में ताजा हमलों में 55 मारे गए

    • गाजा में बुधवार-गुरुवार की रात भी इजरायल के हमले जारी रहे। इन हमलों में 55 लोग मारे गए हैं। मृतकों में सबसे ज्यादा 14 लोग खान यूनिस शहर के थे। इजरायल गाजा के बड़े इलाके को घेरकर और दक्षिणी भाग को आमजनों से खाली करवाकर ये हमले कर रहा है। इजरायल की योजना गाजा में बफर जोन (सिक्योरिटी कॉरिडोर) बनाने की है, जिसमें उसकी सेना रहेगी।
    • इससे पहले इजरायल हमास को ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाना चाहता है, इसी के लिए गाजा में हमलों को तेज किया गया है। इस बीच हमास समर्थक यमन के हूती विद्रोहियों पर भी हवाई हमले हुए हैं। इन हमलों में छह लोग मारे गए हैं। लेकिन ये हमले किसने किए हैं यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। शक अमेरिका पर किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: गाजा में नहीं थम रहे इजरायली हमले, 10 दिन में मारे गए 300 से ज्यादा बच्चे; UN ने जारी किए आंकड़े