इंडोनेशिया में 1 भारतीय समेत 8 यात्रियों को लेकर उड़ा हेलीकॉप्टर लापता, तलाश जारी
Indonesian Helicopter Missing Update इंडोनेशिया से उड़ान भरने वाला एक हेलीकॉप्टर लापता हो गया है जिसमें 8 लोग सवार थे जिनमें 1 भारतीय नागरिक भी शामिल है। बोर्निओ आइलैंड से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही हेलीकॉप्टर से संपर्क टूट गया। तलाशी अभियान जारी है लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। हेलीकॉप्टर में पायलट इंजीनियर और छह यात्री सवार थे।

डिजिटल डेस्क, जकार्ता। इंडोनेशिया से उड़ान भरने वाला हेलीकॉप्टर अचानक लापता हो गया। इस हेलीकॉप्टर में 8 लोग सवार थे, जिसमें 1 भारतीय का नाम भी शामिल है। हालांकि, उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही हेलीकॉप्टर का संपर्क टूट गया। हेलीकॉप्टर का तलाशी अभियान जारी है, लेकिन अभी तक इसका कुछ पता नहीं चला है।
इस हेलीकॉप्टर ने सोमवार को इंडोनेशिया के बोर्नेओ आईलैंड से उड़ान भरी थी। कुछ दूर जाने के बाद हेलीकॉप्टर का संपर्क टूट गया। मंगलवार को भी हेलीकॉप्टर की तलाशी जारी है।
कुछ दूर जाकर टूटा संपर्क
इंडोनेशियाई समाचार एजेंसी अंतरा के अनुसार, एस्टिंडो एयर बीके 117 डी3 हेलीकॉप्टर में एक पायलट, एक इंजीनियर और छह यात्री सवार थे। सोमवार को इंडोनेशिया से रवाना होने के बाद हेलीकॉप्टर तक दक्षिण कालीमंतन प्रांत के मेन्टेवे में मंडिन दमार जलप्रपात के पास पहुंचा था, तभी अचानक हेलीकॉप्टर का संपर्क टूट गया।
8 यात्री थे सवार
इंडोनेशिया से लापता हुए इस हेलीकॉप्टर में एक भारतीय नागरिक संथा कुमार भी सवार थे। हेलीकॉप्टर में सवार अन्य लोगों की पहचान कैप्टन हरियांटो, इंग हेंड्रा, मार्क वेरेन, युडी फेब्रियन, एंडिस रिसा पासुलु, क्लाउडिन क्विटो और इबॉय इरफान रोसा के रूप में हुई है।
हेलीकॉप्टर की तलाश में जुटी एजेंसी के प्रमुख आई पुतु सुदयाना ने कहा-
सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तलाशी अभियान में दो अन्य हेलीकॉप्टर भी तैनात किए गए हैं, क्योंकि एक ही क्षेत्र में एक साथ तैनाती से संयुक्त खोज एवं बचाव दल को खतरा हो सकता है।
तलाशी अभियान जारी
बता दें कि हवा में चलाए तलाशी अभियान के अलावा अलग-अलग एजेंसियों के 140 बचावकर्मियों को ग्राउंड पर तैनात किया गया है। स्थानीय लोग भी तलाशी अभियान में साथ दे रहे हैं। एअर सपोर्ट की मदद से 27 किलोमीटर के एरिया में तलाशी अभियान जारी है। मगर, हेलीकॉप्टर और उसमें सवार लोगों की अभी तक कोई शिनाख्त नहीं हो सकी है।
(समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- 6 साल बाद चीन पहुंचा किम जोंग उन, तानाशाह की बुले टप्रूफ ट्रेन को क्यों कहते हैं चलता-फिरता लोहे का किला?
यह भी पढ़ें- पक्षी से टकराया 165 यात्रियों को ले जा रहा इंडिगो का विमान, नागपुर में हुई लैंडिंग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।