6 साल बाद चीन पहुंचा किम जोंग उन, तानाशाह की बुले टप्रूफ ट्रेन को क्यों कहते हैं चलता-फिरता लोहे का किला?
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन 6 साल बाद चीन के दौरे पर हैं। वह अपनी बुलेट प्रूफ प्राइवेट ट्रेन में बीजिंग पहुंचे हैं जहां वे मिलिट्री परेड में हिस्सा लेंगे। 2023 के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा है। बीजिंग में किम दूसरे विश्व युद्ध की 80वीं वर्षगांठ में आयोजित परेड में शी चिनफिंग और व्लादिमीर पुतिन के साथ शामिल होंगे।

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन 6 साल बाद चीन के दौरे पर है। किम अपनी शाही सवारी यानी बुलेट प्रूफ प्राइवेट ट्रेन में चीन पहुंचा है, जहां वो बीजिंग में आयोजित मिलिट्री परेड में हिस्सा लेगा।
किम जोंग उन सोमवार को प्योंगयांग से चीन के लिए रवाना हुआ था। किम की ट्रेन चीन में एंट्री कर चुकी है और यह जल्द ही बीजिंग पहुंच सकती है।
2 साल बाद पहली विदेश यात्रा
बता दें कि 2023 के बाद यह किम जोंग उन की पहली विदेश यात्रा है। इससे पहले किम ने 2023 में रूस का दौरा करते हुए राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की थी। वहीं, जनवरी 2019 के बाद किम पहली बार चीन पहुंचा है।
Kim Jong-un arrives in Beijing via his BULLETPROOF train ‘Sunshine’
The North Korean leader is attending the Victory Day parade and Xi-Putin trilateral
— TifaniesweTs (@TifaniesweTs) September 2, 2025
बीजिंग में किम दूसरे विश्व युद्ध की 80वीं वर्षगांठ में आयोजित परेड में हिस्सा लेगा। इस दौरान चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी मौके पर मौजूद रहेंगे। अमेरिका के सैंक्शन्स के बाद उत्तर कोरिया की अर्थव्यस्था को जिंदा रखने में चीन का अहम योगदान है।
रूस के साथ भी उत्तर कोरिया की नजदीकियां किसी से छिपी नहीं हैं। अमेरिका और दक्षिण कोरिया के अनुसार, यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद प्योंगयांग ने मॉस्को को बड़े पैमाने पर हथियार और सैनिक भेजे हैं।
बीजिंग में मिलेंगे तीन बड़े नेताओं
जहां एक तरफ अमेरिका टैरिफ की धौंस दिखाकर पूरी दुनिया पर अपना दबदबा साबित करने की कोशिश कर रहा है, तो वहीं बीजिंग में कम, चिनफिंग और पुतिन एक साथ मंच पर साथ नजर आ सकते हैं। 2019 के बाद यह चिनफिंग और किम की भी पहली मुलाकात होगी। इससे पहले किम ने महज 10 महीने में 4 बार बीजिंग का रुख किया था, क्योंकि किम अमेरिका और दक्षिण कोरिया से रिश्ते सुधारने के लिए चीन का साथ चाहता था।
🚨🇰🇵 BREAKING — Kim Jong Un Arrived in China in an Armored Train. pic.twitter.com/XV2iky16Rf
— Pamphlets (@PamphletsY) September 1, 2025
किम की प्राइवेट ट्रेन
किम अपनी आलीशान बुलेट प्रूफ प्राइवेट ट्रेन चीन पहुंचा है। इस ऐतिहासिक ट्रेन को उत्तर कोरिया की शाही सवारी कहा जाता है, जिसमें किम के पिता और दादा भी सफर कर चुके हैं। किम भी ट्रेन को यात्रा के लिए सबसे सुरक्षित साधन मानते हैं। बुलेट प्रूफ होने के साथ-साथ यह ट्रेन हथियारों और सैनिकों से लेस होती है, जिसे भेद पाना आसान नहीं है। यही वजह है कि किम विदेश यात्रा पर भी अपनी ट्रेन में ही जाते हैं।
दो साल पहले किम ट्रेन से रूस पहुंचे थे। इससे पहले वो 60 घंटे की यात्रा करके ट्रेन से वियतनाम गए थे। वहीं, 2018 में जब किम की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक हुई थी, तो चीन ने उनके लिए बोइंग 787 विमान भिजवाया था, जिसमें सवार होकर वो सिंगापुर गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।