बांग्लादेश में हालात सुधरते ही खुले भारतीय वीजा केंद्र, दो तरह के VISA का ही हो सकेगा आवेदन
बांग्लादेश में भारतीय वीजा आवेदन केंद्रों ने तत्काल चिकित्सा और छात्र वीजा की आवश्यकता वाले बांग्लादेशी नागरिकों के लिए सीमित नियुक्ति स्लॉट की सुविधा शुरू की है। बता दें ये सेवाएं ढाका चट्टोग्राम राजशाही सिलहट और खुलना में शुरू की गई है। भारत वीजा एप्लिकेशन सेंटर की तरफ से ये जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा इन पांच केंद्रों ने तत्काल मामलों के लिए सीमित अपॉइंटमेंट स्लॉट भी खोले

पीटीआई,ढाका। बांग्लादेश के प्रमुख शहरों में भारतीय वीजा आवेदन केंद्र पर बांग्लादेशी नागरिकों के लिए सीमित नियुक्ति स्लॉट की पेशकेश की गई है। वीजा आवेदन केंद्रों ने तत्काल चिकित्सा और छात्र वीजा (Medical and Student Visa) की आवश्यकता वाले बांग्लादेशी नागरिकों के लिए ये सीमित नियुक्ति स्लॉट की सुविधा शुरू की है।
बता दें ये सेवाएं ढाका, चट्टोग्राम, राजशाही, सिलहट और खुलना में शुरू की गई है। भारतीय वीजा एप्लिकेशन सेंटर की तरफ से ये जानकारी सामने आई है। इसको लेकर भारत वीजा एप्लिकेशन सेंटर का बयान भी सामने आया है।
क्या मिलेगा फायदा?
उन्होंने कहा, इसके अलावा, इन पांच केंद्रों ने तत्काल मामलों के लिए सीमित नियुक्ति स्लॉट खोले हैं, जहां बांग्लादेश के छात्रों और श्रमिकों को तीसरे देशों की यात्रा करने की आवश्यकता होती है और जिसके लिए उनके पास पहले से ही भारत में विदेशी दूतावासों के साथ वीजा नियुक्तियां हैं।
कब तक सीमित रहेंगी सेवाएं?
बयान में आगे कहा गया, 'ये सेवाएं तब तक सीमित रहेंगी जब तक आईवीएसी बाद में अपना सामान्य परिचालन फिर से शुरू नहीं कर देता।' बता दें कि जुलाई के मध्य में शुरू हुए सरकारी नौकरियों में विवादास्पद कोटा प्रणाली के खिलाफ छात्रों के बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन से बांग्लादेश हिल गया था और अंततः 5 अगस्त को शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग सरकार को सत्ता से बाहर होना पड़ा।
जुलाई के मध्य से अब तक 600 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल 84 साल के नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार देश चला रही है।
यह भी पढ़ें: शांति नहीं इंतकाम! इजरायल ने साफ किए इरादे, वेस्ट बैंक में 20 साल का सबसे बड़ा हमला; घबराए ब्रिटेन ने कर दी अपील
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में गैर मुस्लिम शिक्षकों पर गिरी कट्टरपंथियों की गाज, हसीना के जाते ही लिए गए 49 के इस्तीफे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।