Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जर्मनी में आग से बचने के लिए अपार्टमेंट से कूदा तेलंगाना का छात्र, इलाज के दौरान मौत

    Updated: Fri, 02 Jan 2026 08:46 AM (IST)

    नए साल के जश्न से ठीक पहले जर्मनी में तेलंगाना के जंगांव जिले के छात्र हृतिक रेड्डी की दुखद मौत हो गई। 31 दिसंबर की रात उनके अपार्टमेंट में आग लगने पर ...और पढ़ें

    Hero Image

    जर्मनी में भारतीय छात्र हृतिक रेड्डी की मौत (फाइल फोटो- जागरण)

    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नए साल के जश्न के दौरान तेलंगाना के जंगांव जिले के हृतिक छात्र की जर्मनी में मौत हो गई। हृतिक उच्च शिक्षा के लिए जर्मनी गया था। वह जिस अपार्टमेंट में रहता था, उसमें 31 दिसंबर की रात को आग लग गई। जिसके बाद उसने आग से जान बचाने की कोशिश में छलांग लगा दी, इससे उसके सिर में गंभीर चोट आई और अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, यह घटना नए साल के ठीक एक दिन पहले 31 दिसंबर को हुई, जब नए साल के जश्न की तैयारियां चल रही थी। इसी दौरान इमारत में आग लग गई। जिसके बाद वह जान बचाने के लिए कूद गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बाद में चोटों के कारण उसकी मृत्यु हो गई।

    मृतक की पहचान थोकला हृतिक रेड्डी के रूप में हुई है। घटना के बाद से हृतिक के गांव में मातम छाया हुआ है, परिवार के सदस्य, दोस्त और स्थानीय निवासी छात्र की मृत्यु पर शोक व्यक्त कर रहे हैं। जर्मनी में अधिकारी और मित्र इस दुखद घड़ी में परिवार को सहयोग दे रहे हैं।

    बताते चले कि जर्मनी में हुई यह त्रासदी तेलंगाना के जंगांव जिले की एक छात्रा से जुड़ी इसी तरह की घटना के कुछ हफ्तों बाद हुई है, जहां पिछले महीने संयुक्त राज्य अमेरिका में एक घर में आग लगने से 24 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी ।