Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंगापुर की एक अदालत ने भारतीय नागरिक को सुनाई 16 साल की सजा, चार साल पहले किया था छात्रा के साथ दुष्कर्म

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Sat, 28 Oct 2023 09:05 AM (IST)

    सिंगापुर की एक अदालत ने छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में एक भारतीय नागरिक को 16 साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही कोर्ट ने भारतीय नागरिक को 12 कोड़े मारने की भी सजा सुनाई गई है। बता दें कि पीड़िता के साथ 4 मई 2019 को दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था।

    Hero Image
    सिंगापुर की एक अदालत ने भारतीय नागरिक को सुनाई 16 साल की सजा (फाइल फोटो)

    पीटीआई, सिंगापुर। सिंगापुर की एक अदालत ने छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में एक भारतीय नागरिक को 16 साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही कोर्ट ने भारतीय नागरिक को 12 कोड़े मारने की भी सजा सुनाई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूनिवर्सिटी की छात्रा के साथ किया था दुष्कर्म

    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 26 वर्षीय चिन्नैया ने यूनिवर्सिटी की छात्रा का रात के समय बस स्टॉप जाते वक्त पीछा किया था। इसके बाद उसने छात्रा को गलत इशारे किए और उसके बाद उसने पीड़िता के साथ हाथापाई। आरोप है कि 26 वर्षीय चिन्नैया पीड़िता को एक जंगली इलाके में खींचकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। हाथापाई में पीड़िता के चेहरे पर काफी चोट आई थी, जिस वजह से छात्रा के दोस्त भी नहीं पहचान सके।

    4 मई, 2019 को दुष्कर्म हुआ था पीड़िता के साथ दुष्कर्म

    बता दें कि पीड़िता के साथ 4 मई, 2019 को दुष्कर्म हुआ था। अदालत को बताया गया कि मामले को सामने आने में चार साल इसलिए लग गए क्योंकि आरोपी चिन्नैया की मानसिक स्थिति की जांच कराई गई थी।

    डिप्टी पब्लिक प्रॉसिक्यूटर कयाल पिल्लई ने कहा कि चिन्नैया ने छात्र का यौन उत्पीड़न किया था, लेकिन इस दौरान पीड़िता ने विरोध जताते हुए आरोपी का हाथ अपने चेहरे से हटाने के कोशिश की थी। पिल्लई ने कहा कि आरोपी ने छात्रा को मजबूती स पकड़ा था, जिससे उसे अधिक मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

    यह भी पढ़ें- अब दुनिया देखेगी पूर्व ब्रिटेश PM बोरिस जॉनसन का नया अवतार, TV चैनल में करेंगे प्रोग्राम होस्ट

    पीड़िता को दी थी धमकी

    पिल्लई ने कहा कि उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद उसे चुप रहने को कहा और धमकी दी कि कोई भी उसकी बात नहीं सुनेगा। हालांकि, बाद में उसने अपने दोस्त से संपर्क किया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। डीपीपी ने कहा कि पुलिस के पहुंचने के बाद छात्रा को मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उसके गर्दन पर गला घोंटने के निशान मिले।

    यह भी पढ़ें- Earthquake in Myanmar: म्यांमार में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 4.5 मापी गई तीव्रता

    5 मई 2019 को गिरफ्तार हुआ था आरोपी

    उल्लेखनीय है कि चिन्नैया को 5 मई, 2019 को गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले अभियोजन पक्ष ने आरोपी के लिए कड़ी सजा की मांग की थी। डीपीपी यवोन पून ने यह भी कहा कि हमला अचानक नहीं हुआ था।