Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संयुक्त राष्ट्र मिशन के तहत भारतीय सेना के दल ने सीरिया में पहुंचायी भूकंप राहत सहायता

    संयुक्त राष्ट्र डिसइंगेजमेंट में शामिल भारतीय सैनिकों के सीधे सीरिया में मदद के लिए उतरने के प्रस्ताव पर भारत सरकार ने अपनी सहमति दी थी। इसके बाद भारतीय सेना की एक अग्रिम पार्टी 12 फरवरी को अलेप्पो पहुंची। (जागरण-फोटो)

    By Jagran NewsEdited By: Ashisha Singh RajputUpdated: Wed, 15 Feb 2023 06:40 PM (IST)
    Hero Image
    यूएनडीओएफ (गोलन हाइट्स) में तैनात भारतीय सेना के दल ने सीरिया में पहुंचायी भूकंप राहत सहायता

    नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। संयुक्त राष्ट्र की डिसइंगेजमेंट ऑब्जर्वर फोर्स (यूएनडीओएफ) मिशन में शामिल भारतीय सेना को भूकंप राहत के लिए इजरायल और सीरिया द्वारा कब्जे वाले गोलान की सीमाओं के बीच अलगाव के क्षेत्र (एओएस) के साथ तैनात किया गया है। भारतीय सेना ने इस भूकंप राहत मिशन में रसद सहायता प्रदान करने के लिए 180 कर्मियों को तैनात किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय सेना की एक अग्रिम पार्टी अलेप्पो पहुंची

    सीरिया सरकार के अनुरोध पर संयुक्त राष्ट्र ने भूकंप राहत में सहायता के लिए यूएनडीओएफ में शामिल भारतीय सैनिकों को वहां मदद के लिए लगाया है। संयुक्त राष्ट्र डिसइंगेजमेंट में शामिल भारतीय सैनिकों के सीधे सीरिया में मदद के लिए उतरने के प्रस्ताव पर भारत सरकार ने अपनी सहमति दी थी। इसके बाद भारतीय सेना की एक अग्रिम पार्टी 12 फरवरी को अलेप्पो पहुंची।

    अलेप्पो की गवर्नर भारतीय सैन्य अधिकारियों की टीम को दिया धन्यवाद

    अलेप्पो की गवर्नर काउंसिल और गवर्नर डॉ माहेर के साथ संपर्क किया। गर्वनर ने इस सकारात्मक पहल के लिए भारतीय सैन्य अधिकारियों की टीम को धन्यवाद दिया और कहा कि इस समय उन्हें केवल राहत सामग्री की आवश्यकता है। सूत्रों ने बताया कि यह निर्णय लिया गया है कि यूएनडीओएफ पर आधारित लगभग 40 कर्मियों की एक भारतीय सेना की टीम राशन, चिकित्सा आपूर्ति, कपड़े और भारत सरकार, यूएनडीओएफ और द्वारा भेजी गई अन्य सहायता से युक्त राहत सामग्री को पहुंचाने के लिए अल्लेपो की कई यात्राएं करेगी।

    पीड़ितों के लिए भेजी गई मदद

    अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ ही भारत सरकार से भेजी गई राहत सामाग्रियां, राशन और दवाईयों को 15 फरवरी को सीरिया के अलेप्पो तक पहुंचा गया है। भूकंप पीड़ितों के लिए भेजी गई इस मदद को स्थानीय प्रतिनिधियों को सौंप दिया गया है।

    ये भी पढ़ें- एग्री-स्टार्टअप की सफलता के लिए नया आइडिया, सस्ता प्रोडक्ट और शुरू से फंडिंग के प्रयास जरूरी

    ये भी पढ़ें- Fact Check Story: फर्जी है बिजली बिल का भुगतान अपडेट नहीं होने पर कनेक्शन काटने का मैसेज, सावधान रहें