Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    FTA: ब्रुसेल्स में भारत-EU व्यापार समझौते को नया मोड़ देंगे पीयूष गोयल, आज से शुरू होगी वार्ता

    Updated: Mon, 27 Oct 2025 06:00 AM (IST)

    केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल आज से ब्रुसेल्स में यूरोपीय संघ के समकक्षों के साथ व्यापार समझौते पर बातचीत करेंगे। इस दौरान मुक्त व्यापार समझौते ( ...और पढ़ें

    Hero Image

    केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल। (फाइल)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल आज से दो दिनों (27-28 अक्टूबर) तक ब्रुसेल्स में रहेंगे। यहां वे अपने यूरोपीय संघ (ईयू) समकक्ष के साथ प्रस्तावित व्यापार समझौते को राजनीतिक प्रोत्साहन देने के लिए वार्ता करेंगे। इस कारण यह है कि प्रस्तावित व्यापार समझौते को लेकर वार्ता समाप्त करने की समयसीमा नजदीक आ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाणिज्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि केंद्रीय मंत्री इस दौरे में ईयू के व्यापार के लिए कार्यकारी उपाध्यक्ष और आयुक्त मारोस सेफकोविक से मिलेंगे।

    वार्ता में प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) के प्रमुख क्षेत्रों जैसे- बाजार पहुंच, गैर-शुल्क उपाय और नियामक सहयोग पर चर्चा होने की उम्मीद है। यह दौरा अब तक की प्रगति की समीक्षा करने और उन क्षेत्रों की पहचान करने के लिए भी होगा, जिन्हें और अधिक समन्वय की आवश्यकता है।

    (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

    इसे भी पढ़ें: चीन ने ढीली की ट्रंप की अकड़, 100 प्रतिशत टैरिफ थोपने को लेकर आया बड़ा अपडेट