Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का इजरायल ने किया समर्थन, ब्रिटेन ने कही ये बात

    By Agency Edited By: Chandan Kumar
    Updated: Wed, 07 May 2025 11:45 PM (IST)

    भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर चलाया। इजरायल और ब्रिटेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक ने भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन किया। पहलगाम हमले के बाद यह कार्रवाई हुई। रूस फ्रांस यूएई और बांग्लादेश ने संयम बरतने की अपील की। संयुक्त राष्ट्र ने भी भारत-पाक तनाव कम करने की मांग की।

    Hero Image
    भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी ठिकानों पर सटीक हमला किया।

    आईएनएस, नई दिल्ली। भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान और इसके कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों के खिलाफ चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' को इजरायल ने उचित ठहराया है। इसने आतंकवाद से खुद की रक्षा करने के भारत के अधिकार का समर्थन किया है। ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भी इस ऑपरेशन को उचित ठहराते हुए कहा कि आतंकवादियों को कोई छूट नहीं दी जा सकती।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद एक सुनियोजित सैन्य हमले में भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रात ऑपरेशन सिंदूर चलाया। भारत में इजरायल के राजदूत रूवेन अजार ने एक्स पर पोस्ट किया, ''इजरायल भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करता है। आतंकियों को पता होना चाहिए कि निर्दोष लोगों के खिलाफ उनके जघन्य अपराधों से बचने के लिए कोई जगह नहीं है।''

    ब्रिटेन और अन्य देशों की प्रतिक्रिया

    अपने एक्स पोस्ट में सुनक ने कहा, ''आतंकियों के ठिकानों पर हमला करना भारत का अधिकार है। आतंकियों को कोई छूट नहीं दी जा सकती।'' इससे पहले, पहलगाम आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए सुनक ने कहा था कि उनका देश भारत के साथ एकजुटता से खड़ा है और यह भी कहा कि ''आतंकवाद कभी नहीं जीतेगा''।

    आतंकियों के खिलाफ भारत की कार्रवाई के बाद ब्रिटेन के मंत्री जोनाथन रेनाल्ड्स ने कहा कि उनका देश तनाव कम करने के लिए भारत और पाकिस्तान दोनों का समर्थन करने के लिए तैयार है। भारत और पाकिस्तान से ''संयम'' दिखाने का आह्वान करते हुए रूस ने कहा कि उसे उम्मीद है कि शांतिपूर्ण और कूटनीतिक तरीकों से तनाव को हल किया जा सकता है।

    अंतरराष्ट्रीय समुदाय का संयम का आह्वान

    फ्रांस, संयुक्त राष्ट्र और यूएई ने भी संयम बरतने और तनाव कम करने का आह्वान किया है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में भी कई सदस्य देशों ने दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर संयम बरतने का आह्वान किया है। बांग्लादेश ने दोनों देशों के बीच बढ़ते संघर्ष पर गहरी चिंता व्यक्त की और दोनों पड़ोसियों से संयम बरतने तथा ऐसे कार्यों से बचने का आग्रह किया जिससे क्षेत्र में स्थिति और खराब हो सकती है।

    यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: 'जवाबी हमले की सोचना भी मत...', पाकिस्तान से निपटने के लिए भारत पूरी तरह तैयार; आतंकियों की अब खैर नहीं

    comedy show banner
    comedy show banner